ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी। दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह पटेल ने कहा कि नारी एक शक्ति एक प्रेरणा एक उम्मीद है जिसका उद्देश्य महिलाओं के प्रति समाज में सम्मान की भावना पैदा करना और उन्हें समान अधिकार दिलाना है क्योंकि महिलाओं ने इतिहास में हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है चाहे वह शिक्षा हो, राजनीति हो, विज्ञान हो, या खेल का मैदान हो नारी की शक्ति है। क्योंकि हर सफलता के पीछे एक नारी की ताकत होती है नारी नमन, नारी सम्मान यही है असली पहचान। जहां नारी का सम्मान मिलेगा वहां समाज आगे बढ़ेगा।
आगे महिला दिवस के बारे में बोलते हुए पटेल ने कहा कि नारी सशक्तिकरण थीम है इसलिए हर 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है यह दिन उनकी मेहनत समर्पण संघर्ष और सम्मान का प्रतीक है एक महिला को अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है बावजूद इसके हर मुश्किलों को पार कर, वह अपनी सभी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाती है। हम सभी के जीवन में कोई ना कोई महिला खास होती है एक महिला मां बहन बेटी पत्नी या दोस्त के रूप में हमारे आपके जीवन में अहम भूमिका निभाती है उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल का नाम लेते हुए कहा कि इन्होंने हर जिम्मेदारियां को भी बखूबी निभा रही हैं ऐसा कोई ग्राम पंचायत जिले की नहीं है जहां इन्होंने जिला पंचायत स्तर से कार्य न किया हो। हर ग्राम पंचायत में इनका काम बोल रहा है।
