हो रही दिक्कत को देखते नसीम अहमद ने उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण निगम से बात कर दो मोहल्ले का ट्रांसफार्मर बदलवा दिया


समाज जागरण
संवाददाता समाज जागरण

बहेड़ी में यूं तो नसीम अहमद किसी पहचान के मोहताज नहीं यह अपने कार्यों से बखूबी बहेड़ी वालों के दिल में जगह बनाते हैं आए हैं इसी क्रम में मोहल्ला इस्लामनगर व लोधीपुर में 100 केवी के दो ट्रांसफार्मर खराब हो गए थे जिससे मोहल्ले वालों को बिजली की समस्या से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था मोहर्रम के त्यौहार को देखते हुए तत्काल डॉ नसीम अहमद चेयरमैन प्रतिनिधि ने उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण निगम से बात कर दोनों मोहल्लो इस्लामनगर वह लोदीपुर का ट्रांसफार्मर बदलवा दिया इस मौके पर सभासद प्रत्याशी हसन व रिंकू सागर, उवैस प्रिंस मौजूद रहे सभी मोहल्ले वासियों जैसे शमीम मंसूरी,लहीक सैफी , नफीस सैफी, रियाज सैफी रिहान मंसूरी खशीद मंसूरी आदि ने चेयरमैन प्रतिनिधि डॉक्टर नसीम अहमद का शुक्रिया अदा किया