दूरभाष हुआ सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का लगा तांता
*अखिलेश सिंह*
हरदोई।राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन की जनरल कार्यकारणी की मीटिंग राजस्थान स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्ववधान में 9th जुलाई 2022 को उदयपुर में संपन्न हुई।
राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग की कार्यकारणी में हरदोई जनपद को गौरांवित होने का मौका मिला। पूनम तिवारी को राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फेडरेशन के वाइस प्रेसिडेंट सर्वसम्मत से चुना गया। इस मौके पर इस मौके पर राजस्थान प्रमोद सरगर ,वाइस प्रेसिडेंट असम कैलाश शर्मा ,जनरल सेक्रेटरी पश्चिम बंगाल बाबुल विकास, कोषाध्यक्ष पश्चिम बंगाल मनोज कांत दास, टेक्निकल डायरेक्टर पश्चिम बंगाल मनोज कुमार के अलावा त्रिपुरा से तपन कुमार ,सिक्किम से प्रेमा दोरजी भूतियार मौजूद रहे। सभी ने उत्तर प्रदेश से पूनम तिवारी को वाइस प्रेसिडेंट बनाए जाने पर बधाई दी। उ०प्र० राज्य स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में हार्दिक खुशी हुई। उत्तर प्रदेश राज्य संत लिफ्टिंग के पदाधिकारियों युवा सदस्यों के द्वारा उन्हें दूरभाष व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देने वालों का तांता लगा है।