वाराणसी: बरेका इंटर कॉलेज वाराणसी में भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के पुर्व राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य धर्मवीर सिंह के कर कमलों से प्रतियोगिता का आरंभ हुआ। कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 से 11 के बच्चों को दो वर्गों में बांटा गया था । बच्चों ने बड़े मनोयोग से प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।” राष्ट्रीय एकता एवं सरदार वल्लभभाई पटेल ” विषय पर बच्चों ने खूबसूरत पेंटिंग बनाई। राष्ट्रीय एकता जैसे विषय पर अपनी तूलिका के माध्यम से बच्चों ने बहुत खूबसूरत संदेश दिए। विद्यालय सभागार में बच्चे अपनी पेंटिंग को आकार देते, निहारते, सुधारते, मुस्कुराते अपनी ही दुनिया में मगन थे। बच्चों की सृजनशीलता देखकर निर्णायक मंडल के सदस्य रवि शंकर एवं सुकेस आनंद अभिभूत थे।
कनिष्ठ वर्ग में( कक्षा 6 से 8 तक ) कक्षा 8 की की छात्रा साक्षी यादव प्रथम , कक्षा 6 ब के छात्र सवि शर्मा द्वितीय ,कक्षा 7 ब की छात्रा तनु सिंह तृतीय एवं कक्षा 8 ब के छात्र आयुष कुमार सिंह, 7 ब के छात्र अनमोल प्रजापति एवं कक्षा 8 स के छात्र समीर कुमार सांत्वना स्थान पर रहे। इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में (कक्षा 9 से 11) कक्षा 10 स के छात्र पवन सिंह प्रथम, कक्षा 11अ के छात्र अंश कुमार भारती द्वितीय, कक्षा 9 ई की छात्रा जिज्ञासा यादव तृतीय एवं कक्षा 11ब के छात्र अंश कुमार वर्मा एवं अनुराग पटेल, कक्षा 11अ की छात्रा प्रिया मोदनवाल सांत्वना स्थान पर रही।
इस सृजनात्मक प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल 83 बच्चों ने भाग लिया कनिष्ठ वर्ग में कुल 45 एवं वरिष्ठ वर्ग में 38 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
आगामी 30 अक्टूबर को प्राविधिक प्रशिक्षण केन्द्र मे वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं
31अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जन्म दिवस के दिन प्रातः 07:30 बजे एकता दौड़ बरेका गोल्फ कोर्स से पूर्वी कॉलोनी होते हुए बास्केट बाल ग्राउंड पर खत्म होगा। तत्पश्चात प्रातः 10:00 बजे प्रशासन भवन प्रांगण मे मार्च पास्ट के उपरांत राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण समारोह का भव्यता पूर्ण आयोजन किया जायेगा।