समाज जागरण दैनिक
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया है कि जनपद में दिनांक 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जायेगा। उन्होने बताया है कि दिनांक 19 नवम्बर को जनपद के समस्त कार्यालय में राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में धर्म निरपेक्षता, सांप्रदायिकता-विरोधी और अहिंसा सम्बन्धी विषयों को महत्व देने के लिये बैठक, विचार गोष्ठियां और सेमीनार आयोजित किये जायेगें। दिनांक 20 नवम्बर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के रूप में प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय अल्पसंख्यकों के कार्यक्रम की बातों पर जोर दिया जाये, दंगा सम्भावित शहरों में भाई-चारा बढ़ाने लिये विशेष जुलूस अपरान्ह 1 बजे से तहसील मुख्यालय स्थित कस्बों में प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के जुलूस का आयोजन व अपरान्ह 2 बजे विकास भवन में विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी। दिनांक 21 नवम्बर को भाषाई सद्भावना दिवस के रूप में पूर्वान्ह 11 बजे से अफीम कोठी में विशेष/साहित्यिक समारोहो और कवि सम्मेलनों का आयोजन किया जाये, ताकि भारत में प्रत्येक क्षेत्र के लोग एक दूसरे की भाषाई धरोहर को समझ सके। दिनांक 22 नवम्बर को कमजोर वर्ग दिवस के रूप में अपरान्ह 2 बजे से तहसील, ब्लाक, नगर पालिका व नगर पंचायत में गोष्ठी का आयोजन तथा तहसीलों में पट्टा वितरण विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति तथा कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता करने वाली मदों का प्रचार प्रसार करने के लिये बैठक और रैलियां आयोजित की जायेंगी और अतिरिक्त जमीन भूमिहीन मजदूरों को आवंटित करने पर जोर दिया जायेगा। दिनांक 23 नवम्बर को सांस्कृतिक एकता दिवस के रूप में पूर्वान्ह 11 बजे से राजकीय इण्टर कालेज में गोष्ठी/समारोह का आयोजन कर विविधता में एकता की भारतीय परम्परा को प्रस्तुत करने और सांस्कृतिक संरक्षण तथा अखण्डता को बढ़ावा देने के लिये सांस्कृतिक समारोहा आयोजित किये जायेगें। दिनांक 24 नवम्बर को महिला दिवस के रूप में पूर्वान्ह 11 बजे से सभी विकास खण्ड में गोष्ठी में भारतीय समाज में महिलाओं के महत्व और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को उजागर किया जायेगा तथा दिनांक 25 नवम्बर को संरक्षण दिवस दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक अफीम कोठी में बैठक, समारोह का आयोजन कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देने के लिये बैठकों और समारोहों का आयोजन किया जायेगा। समस्त कार्यक्रमों के आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कौमी एकता सप्ताह को हर्षोल्लास के साथ मनाये और निर्धारित कार्यक्रम आयोजित करायें।