नव दिवसीय रामलीला का हुआ समापन पहुंचे विधायक विजय मंडल



जहां प्रेम है वहीं प्रभु श्री राम है विजय मंडल

दैनिक समाज जागरण
पी.के. मिश्रा, दावथ रोहतास


रोहतास जिले के दावथ में स्थापित प्राचीन मां आशावारी मंदिर में चल रहा नौ दिवसीय रामलीला का अंतिम दिन पहुंचे दिनारा विधायक विजय मंडल उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दिनारा विधानसभा के विधायक विजय मंडल ने कहा कि रामायण में ऐसा दिखाया गया है भरत जैसे भाई और सेवरी जैसी भक्त इस दुनिया मे अभी तक कोई नही हुआ । सेवरी की ओ भक्त थी जिन्होंने अपनी जूठी बैर हर दिन वन से लाती थी प्रभु श्री को कही खट्टी बैर न मिल जाए । उनकी भक्ति देख कर प्रभु श्री राम ने उनको माँ की कह कर बुलाया ,अपनी कुटिया में प्रभु श्री राम को देखकर उनकी खुशी की आँसू छलक उठे । विगत नौ दिनों से लगातार वाराणसी काशी सेआए हुए कलाकारों के द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। अंतिम दिन भगवान श्री राम का राज्याभिषेक किया गया।जिसे देखने के लिए ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास गांव के महिला पुरुष हजारों के संख्या में शामिल होकर भक्ति रस का आनंद उठाते हुए नजर आए।वही माँ आशावारी पूजा कमेंटी के द्वारा रफ्तार मीडिया के पत्रकार पी.के. मिश्रा को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मंदिर कमेटी के द्वारा महाप्रसाद का वितरण किया गया इस मौके पर अभिमन्यु सिंह, फूलेश सिंह,गुडु सर, , पूर्व मुखिया चंद्रमा सिंह ,चारोधाम मिश्रा ,महेंद्र सिंह ,अंगद सिंह,कृष्ण मुरारी सिंह , अंजनी कुमार पाठक,प्रिय रंजन सिंह , शंभूनाथ मिश्रा, अजित सिंह ,रवि रंजन सिंह ,गोलु सिंह , सहित कई सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता महजूद थे।