नौ रूपी माँ जगत जननी दुर्गा जी की ढोल ताशों..मांदर जस गीतों के साथ की गई मूर्ति विसर्जित



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

मस्तुरी। ग्राम पंचायत वेद परसदा में मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन बडे ही धूमधाम से किया गया । आप सभी को बताते चलें कि हर वर्ष की भांति इस बार भी मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना वेद परसदा गांव में की गई और शारदीय नवरात्र में सुबह शाम आरती पूजा भक्ति गीत से पूरा क्षेत्र भक्तिमय रहता है।
नवरात्रि में मां के नौ रूपों की पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम से की जाती है।
वेद परसदा के पंडित आचार्य श्री रामनारायण तिवारी जी ने बताया कि ग्राम वासियों का एवं क्षेत्रवासियों का बहुत बड़ा सहयोग रहता है जिसके चलते यहां पर बहुत बड़ा आयोजन होता है और तरह-तरह के नृत्य कार्यक्रम एवं मनोरंजन झांकियां निकाली जाती हैं और समापन के दिन हवन महाप्रसाद का वितरण किया जाता है। हर्षोल्लास एवं जशगीत के साथ मातारानी का विसर्जन किया गया जिसमे समस्त ग्राम वासियों का योगदान रहा।