दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 13 दिसंबर 2023 नबीनगर को अनुमंडल बनाने के लिए अनुमण्डल बनाओ संघर्ष समिति ने प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौपा है जिसमे सरकार से नबीनगर को अनुमंडल बनाने की मांग की गई है।बीडीओ के माध्यम से सौपे गए ज्ञापन मे कहा गया है कि नबीनगर प्रखंड भौगोलिक दृष्टि से बहुत बड़ा प्रखंड है जिसमे 25 पंचायत है जिसकी आबादी 10 लाख से अधिक है। इस प्रखंड मे प्राथमिक और मध्य विद्यालयों की संख्या 300 से भी अधिक हैं। एस प्रखंड मे अनेको उच्च और उच्चतर विद्यालय है।नबीनगर मे एक अंगीभुत डिग्री महाविद्यालय के अतिरिक्त दो अनुदानित महाविद्यालय है जिनमे एक महिला महाविद्यालय भी है।ज्ञापन मे यह भी बताया गया है कि नबीनगर मे दो बड़ी बिजली परियोजनाएं जिनमे एक भारतीय रेलवे एवम एनटीपीसी एवम दूसरा बिहार सरकार और एनटीपीसी के सौजन्य से बड़े पैमाने पर बिजली उत्पादन हो रहा है।ज्ञापन मे उपरोक्त अहर्ता को देखते हुए मांग किया गया है कि नबीनगर अनुमंडल बनने के सभी मानकों को पूरा करता है। इसलिए नबीनगर को अविलंब अनुमंडल का दर्जा दिया जाना चाहिए।इस दौरान अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष जिला पार्षद हरी राम, सचिव शंकर प्रसाद,संरक्षक रामानुज पांडे, उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीकांत अग्रवाल, प्रदीप सिंह,अनील सिंह,सरयू सिंह, सहित अन्य मौजुद रहे।
