दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 7 सितंबर 2023 औरंगाबाद जिले के नगर पंचायत नबीनगर मे 6 सितंबर दिन बुधवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूम धाम से एवम हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया ।मुख्य समारोह श्री विजय राघव मंदीर पुरानी ठाकुरबाड़ी शनीचर बाजार, शिव मंदिर प्रांगण मंगल बाजार, नई ठाकुरबाड़ी शनीचर बाजार मे आयोजन किया गया ।इस अवसर पर मंदिरों को फूलों से सजाया गया एवम रौशनी की उत्तम व्यवस्था की गई साथ ही मंदिरों मे विशेष पूजा अर्चना की गई।मध्य रात्रि को जैसे ही घड़ी की सुइयां 12 बजी मंदिरों से घंटे की आवाज आने लगी शंखों की ध्वनियां गूंजने लगी। ब्राह्मणों द्वारा पूरे विधि विधान से श्री कृष्ण का जन्मोत्सव कराया जाने लगा।शिव मंदिर प्रांगण मंगल बाजार और ठाकुरबाड़ी शनिचर बाजार मे लोगो की विशेष कर महिलाओं की काफी भीड़ थी।पुजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था की गई थी।जन्माष्टमी पर्व को लेकर सुबह से ही बाजारों मे रौनक दिखी।हालांकि शाम मे जोर की बारिश से सजावट करने का कार्य कुछ धीमा पड़ा लेकिन कुछ देर मे बारिश थमने के बाद लोगो को पर्व के प्रति उत्साह बढ़ता गया।
हालाकि इस वर्ष जन्माष्टमी का पर्व दो दिन होने से नबीनगर के ग्रामीण क्षेत्रों मे गुरुवार को भी पर्व मनाए जाने की सूचना मिल रही है।विदित है कि जन्माष्टमी का पर्व भादो मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र मे मनाया जाता हालाकि गुरुवार को भी दोपहर 4 बजे तक अष्टमी तिथि है।शास्त्रीय मतों के अनुसार बुधवार को उपरोक्त तीनों मुहूर्त होने के वजह से बुधवार को बहुत जगहों पर जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर लोग काफी उत्साहित नजर आए विशेषकर छोटे छोटे बच्चों मे काफी उत्साह देखा गया।इस अवसरपर घरो मे लोग अपने अपने बच्चो को राधा और कृष्ण की बाल रूप मे सजाते सवारते है जिससे बच्चे बहुत खुश नजर आते है और आनंदित होते है।