
शुक्रवार को सुबह घर से कोचिंग के लिए निकला था वापस घर नहीं लौटा
दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 19 अगस्त 2023 औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड नबीनगर के समीप से एक पुराना राइस मिल के पीछे सुबह-सुबह लाश मिलने से सनसनी फैल गई। राइस मिल के पीछे लाश मिलने की खबर पाकर आसपास के लोगों की काफी भीड़ हो गई ।लाश की पहचान नबीनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के निवासी सत्यनारायण सिंह का 16 वर्षीय पुत्र अर्चित कुमार सिंह के रूप मे की गई।स्थल पर मौजूद मृतक का बड़ा भाई रंजन कुमार सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई अर्चित शुक्रवार को सुबह कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकला था शाम तक वापस घर नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई। खोजबीन में मालूम हुआ कि वह कोचिंग से सुबह 9:00 बजे ही निकल lगया था।मृतक का बड़ा भाई ने यह भी बताया कि छानबीन में मालूम हुआ कि वह शाम तक कुछ दोस्तों के साथ घूमते हुए पाया गया इसी के आधार पर उसके दोस्त अमन पिता हरेंद्र तिवारी रामपुर गांव निवासी और एक और साथी को पकड़ कर पूछताछ किया गया पूछताछ करने में इन लोग के द्वारा बात वरगलाने की कोशिश की गई। मृतक के ग्रामीणों और परिजनों द्वारा दोनों को पकड़कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया। मृतक का भाई रंजन कुमार ने बताया कि एक और लड़का जोगाबांध गांव का विशाल भी इसके साथ था लेकिन उससे संपर्क करने पर बात नहीं हो सका।
ऐसा प्रतीत होता है कि छात्र की हत्या राइस मिल के पीछे उसी जगह पर हुई है । राइस मिल चारो तरफ से चहारदीवारी से घिरा हुआ है और उसमे काफी झाड़ झक्कड़ उग आए हैं।घटना स्थल पर मृतक का स्कूली बैग उसी जगह पर रखा हुआ है ।
इस बीच लाश की सूचना पर स्थल पर नबीनगर के पुलिस निरीक्षक विजेंद्र कुमार,थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय, एस आई अरविंद कुमार, ए एस आई तारकेश्वर तिवारी, पी एस आई पिंकी कुमारी, पी एस आई अनित कुमार सहित नबीनगर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी सहित सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे और घटना की छानबीन मे जुट गए