दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 6 सितम्बर 2023 औरंगाबाद जिले के नगर पंचायत नबीनगर के भावानोखाप मोड़ के समीप से नशे की हालत मे नबीनगर थाना पुलिस गश्ती दल ने दो नशेड़ियों को गिरफ्तार किया है । गश्ती दल मे एस आई अनित कुमार एवम सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति दिलकेश्वर राम पिता मांदीप राम, ग्राम महुअरी थाना नरारी कला जिला औरंगाबाद और दूसरा शंकर राम पिता लालू भुईया, ग्राम फुलडीहा थाना माली जिला औरंगाबाद का निवासी है।दोनो को रेफरल अस्पताल नबीनगर मे चिकित्सको द्वारा शराब पीने की पुष्टि किया गया।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि मद्यनिषेध अधिनियम अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किए गए दोनो को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया