रीजनिंग के सवालों ने बच्चो को उलझाया
समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर, वाराणसी । जवाहर नवोदय विद्यालय गजोखर वाराणसी की कक्षा 6 में चयन हेतु प्रवेश परीक्षा शनिवार को जिले के 19 केंद्रों परशांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई । रीजनिंग के सवालों के चलते जरूर छात्र परेशान हुए।
इस परीक्षा में जिले के कुल 7787 विद्यार्थी पंजीकृत थे।जिनमें से 5087 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया । जवाहर नवोदय विद्यालय गजोखर में कक्षा छह में कुल 80 सीटों के लिए बच्चों का चयन होना है । यह परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की गई । जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य नागेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले के 19 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण ढंग संपन्न हुई । इसमें निर्धारित नियमों का पालन करते हुए बच्चों ने सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक दो घंटे परीक्षा दी । परीक्षा ओआरएम सीट पर ली गई । परीक्षा को सूचितापूर्ण आयोजित करने के लिए नवोदय विद्यालय की तरफ से केंद्र स्तरीय पर्यवेक्षक, ब्लॉक स्तरीय पर्यवेक्षक, एवं जिला स्तरीय पर्यवेक्षक नियुक्त थे । जिला प्रशासन की तरफ से भी सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे । प्रशासन की तरफ से सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था हेतु पुलिस की तैनाती की गई थी।
वही रीजनिंग के प्रश्न गणित के प्रश्नों से ज्यादा कठिन होने के कारण छात्र उलझे। छात्रा रिमझिम, आयशा व प्रिया ने परीक्षा देने के बाद बाहर निकली तो पेपर को सामान्य बताया लेकिन रीजनिंग के सवालों को कठिन बताया।