नवोदय विद्यालय में वेदपरसदा के दो बालिकाओं का चयन, शाला परिवार ने दी बधाई शुभकामनाएं।



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

मस्तूरी।शासकीय प्राथमिक शाला वेदपरसदा की छात्रा कु.राशि मरावी, कु. जंयती सिंह का चयन, नवयोदय विद्यालय मल्हार में चयन हुवा है। वेद परसदा के शासकीय प्राथमिक शाला से प्रतिवर्ष छात्र,छात्राओं का चयन नवयोदय में होते आ रह है, चयनित छात्राओं को शाला परिवार ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। साथ ही चयनित छात्रों के पालको ने शाला परिवार को अच्छी शिक्षा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।इनके चयन में शासकीय प्राथमिक शाला वेद परसदा के प्रधानपाठक राजकुमार निर्णेजक, किशोरीलाल श्रीवास,विकास निर्णेजक,संजय राय,विनय श्रीवास्तव,पंकज पालके,पुस्पेंद्र श्रीवास का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।