नवादा डीएम ने अपने प्रकोष्ठ में शराब बंदी का समीक्षात्मक बैठक की।

समाज जागरण
नवादा ब्यूरो (धर्म जीत सिन्हा)
नवादा:- उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा के अध्यक्षता में आज कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले में शराबबंदी की समीक्षात्मक बैठक किये। मद्य निषेध विभाग के द्वारा रजौली चेक पोस्ट पर जुलाई माह में केवल चार गाड़ियों को पकड़ा गया है जिसको जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद को सख्त निर्देष दिये कि 24 घंटे में सभी गाड़ियों को जाॅच करना सुनिष्चित करेंगे। शराब से संबंधित कोई भी गाड़ी चेक पोस्ट से बिना जाॅच के नहीं गुजरे। जुलाई माह में उत्पाद विभाग के द्वारा 234 और पुलिस विभाग के द्वारा 334 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इस अवधि में 1315 स्थलों पर छापामारी की गयी है। होम डिलेवरी करने वालों पर भी पूरी सख्ती करने का निर्देश दिया गया। जुलाई माह में 23 से अधिक व्यक्तियों को होम डिलेवरी के आरोप में गिरफ्तारी की गयी है।
ब्रेथ एनेलाइजर से 3028 व्यक्तियों की जाॅच की गई , जिसमें से 241 की गिरफ्तारी हुई है। शराब विनिष्टिकरण की 97.68 प्रतिसत हुई है। जुलाई माह में जप्त शराब की कुल मात्रा 3095 लीटर है। शराब के विनिष्टिकरण की मात्रा 324837 लीटर की गयी है। राज्यसात् होने के उपरान्त पुलिस विभाग के द्वारा 262 एवं उत्पाद विभाग के द्वारा 142 कुल 404 गाड़ियों को राज्यसात् किया गया है।
ड्रोन के माध्यम से इस माह में 15 स्थलों पर छापामारी की गयी है जिसमें दो व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ड्रोन के माध्यम से अधिकाधिक संख्या में औचकछापामारी करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने दंडाधिकारी को कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में पकड़ी गयी गाड़ियों को यथाशीघ्र राज्यसात् करना सुनिश्चित करें। उन्होंने डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि पुलिस के द्वारा पकड़ी गयी गाड़ियों का भी विधि-सम्मत राज्यसात् करायें।
आज की बैठक में डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक नवादा, शअनिल कुमार आजाद उत्पाद अधीक्षक, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, उपेन्द्र प्रसाद एसडीपीओ नवादा सदर, संजय कुमार सिंह पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ , प्रियंका सिंहा एसडीसी, अमु अमला एसडीसी, पंचम दांगी डीपीएम जीविका प्रबंधक नवादा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। इस बात की जानकारी डीपीआरओ नवादा ने दी है।