नवादा सदर अस्पताल में लगी आग, अफरा तफरी*

*

*रीता कुमारी, ब्यूरो चीफ, दैनिक समाज जागरण*

*नवादा (बिहार)।* नवादा सदर अस्पताल में शुक्रवार की दोपहर आग लग गयी। आग की लपटें देख असपताल में भर्ती रोगी और उनके परिजनों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। सूचना बाद पहुंची दमकल की दो गाड़ियां काफी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल हुईं।
आग उस समय लगी, जब नीलाम कबाड़ी को गैस कटर से काटकर हटाया जा रहा था।
बताया जाता है कि सदर अस्पताल का जर्जर वाहन, टेबल, कुर्सी, आलमीरा तथा बेड सहित अन्य लोहे का समान एमएसटीएस द्वारा नीलाम किया गया था। नीलामी का सामान लेनेवाले ठीकेदार कबाड़ को गैस कटर से काटकर ले जा रहे थे। इस दौरान एक वाहन को गैस कटर से काटकर हटाने का प्रयास किया जा रहा था, तभी गैस कटर की आग वाहन के टायर को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते आग की लपटें अन्य सामान को भी अपने आगोश में ले लिया।
आग की लपटें और धुआ देखकर अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजन किसी अनहोनी की आशंका में इधर उधर भागने लगे, लकिन जब दमकल वाहन को आग बुझाते देखा, तब लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों का मानना है कि कबाड़ी की लापरवाही से आग लगी है, यह तो गनीमत रहा कि आग की लपटे बढ़ने के पहले दमकल पहुंच आग पर काबू पा लिया।