नजीबाबाद मे रॉयल क्लासिक जिम के द्वारा एक बॉडीबिल्डिंग शो का आयोजन किया गया

शमीम अहमद सिद्दीकी दैनिक समाज जागरण बिजनौर नजीबाबाद में रॉयल क्लासिक जिम के द्वारा बॉडीबिल्डिंग शो का आयोजन किया गया जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा नेता व चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवार हाजी मोहम्मद फैसल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर हाजी फैसल ने कहा कि जिम करने से शरीर स्वस्थ रहता है और तंदुरुस्ती खुदा की नेमत है।इस मौके पर जिम के युवाओं ने हाजी फैसल को फूल मालाओं से लाद दिया। कासमिया इंटर कॉलेज में युवाओं की भारी तादाद रही। जिला बिजनौर के दूरदराज के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बॉडी बिल्डिंग में मोहम्मद दानिश को बिजनौर चैंपियन का खिताब मिला। वही नजीबाबाद जिम चैंपियन मोहम्मद फैजान अमान नगर,मिस्टर नजीबाबाद का खिताब मोहम्मद फैसल मोटा आम के नाम रहा,जबकि मसल्स मैन चैंपियन हरसुवाडा के नाजिर के नाम रहा।प्रतिभागियों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजीबाबाद के रॉयल क्लासिक आयोजन में आए हाजी मोहम्मद फैसल ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया और कार्यक्रम के अंत तक बैठकर युवाओं का हौसला बढ़ाया और प्रतिभागियों को शील्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।आयोजक शाहबाज अंसारी को शुभकामनाएं दी।आयोजन में आए बॉडी बिल्डरों को देखने के लिए भारी भीड़ कासमिया इंटर कॉलेज पहुंची।
बरेली मंडल से आए अध्यक्ष नदीम खान और बरेली मंडल से पहुंचे जज बृजेश मिश्रा ने अपना फैसला सुनाया।
प्रोग्राम में आए कासमियां इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने शील्ड और सर्टिफिकेट देकर प्रतिभागियों को सम्मानित किया। राष्ट्रीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव
मोहम्मद फरमान ने भी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। नजीबाबाद में बॉडीबिल्डिंग शो कराकर शाहबाज अंसारी ने नजीबाबाद का नाम रोशन किया। कार्यक्रम में वकील प्रधान, साबिर राइन,सरफराज अहमद,तबरेज कुरैशी, हाजी नवाब राइन, हाजी विशाल कुरेशी,मोंटी साबरी, मोहम्मद अशरफ, सलमान अहमद ,जाफर, रवीश ,फैजान, शहबाज भाई मंडी वाले, बल्लू, नासिर कुरेशी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।