नजीबाबाद किसान सहकारी चीनी मिल में वंदे मातरम और भारत माता के गगनचुम्बी जयघोष के बीच बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया स्वाधीनता दिवस*

* शमीम अहमद सिद्दीकी दैनिक समाज जागरण बिजनौर नजीबाबाद बच्चो के सांस्क़ृतिक कार्यक्रमों में दिखाई दी आज़ाद भारत के विकास की झलक।
नजीबाबाद ,स्नेह रोड किसान सहकारी चीनी मिल मे 75वां स्वाधीनता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।मिल के प्रधान प्रबंधक सुखवीर सिंह ने प्रशासनिक भवन मिल आसवनी व मिल परिसर स्थित सरस्वती विद्यालय पर ध्वजारोहण किया। मिल प्रशासनिक भवन पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए गार्डऑफ ऑनर दिया गया।मिल के सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने देश भक्ति से ओतप्रोत ह्रदय को छू लेने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।इसअवसर पर चीनी मिल के प्रधानप्रबंधक सुखवीर सिंह ने देश के शहीदों के पराक्रम निष्ठा शौर्य और बलिदान के प्रति नमन और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियो अधिकारियो और जनसमूह से शपथ लेते हुए आज़ादी को अक्षुणय रखने के लिये शिष्ट विचार आपसी सदभाव और शिक्षा के उच्च स्तर की विकसित शैली के प्रतिपादन मे देश के हर व्यक्ति के सहयोग की आवश्यकता के दृष्टिगत सभी की जिम्मेदारी और सहभागिता से देश हित मे कार्य करने की अपील की।उन्होंने कहा हमारे देश के महापुरुषों के अथक प्रयास अथाह बलिदानों से हमे आज़ादी मिली है । हममें से यहाँ शायद ही कोई एक ऐसा व्यक्ति उपस्थित हो जिसने पराधीनता वह समय देखा हो। हमारे बुजुर्ग ,पूर्वज और इतिहास मे जब हम सुनते है तो मन सिहर उठता है।हम सभी का दायित्व है कि अपने देश के विकास मे निष्ठा और लगन से समर्पित हो कर कार्य करे तभी देश आगे बढ़ेगा।प्रधानप्रबंधक ने सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों को पुरुस्कृत कर मिष्ठान वितरित किया। समारोह को चीनी मिलसंघ लखनऊ के संचालक लोकेन्द्र सिंह ,चौधरी कुलवीर सिंह, मिल के मुख्य रसायनविद वी के मिश्रा,मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार,सहकारी चीनी मिल आसवानी श्रमिक संघ के महामंत्री सतेन्द्र कुमार गौतम ,धर्मपाल रवि ,जितेंद्र चौहानआदि ने संबोधित किया।इस अवसर पर प्रधानप्रबंधक प्रबंधक सुखवीर सिंह सुरक्षाअधिकारी आर एस गुप्ता मिल के उपमुख्य अभियंता पंकज रावत, आसवनी लैब इंचार्ज सुभाष अग्रवाल विद्युत अभियंता राजेन्द्र सिंह यादव,विवेक यादव , अवर अभियंता लवकुश।सहकारी बैंक चीनी मिल शाखा प्रबंधक आर.सचानअवधेशयादव ,लेखाकार बिपिन कुमार गर्ग अनुराग सिंह ,अजीत यादव,जितेंद्र चौहान लैब केमिस्ट साकेत यादव ,अनिल कुमार बंसल ,फिरोज खान शराफत हुसैन,केशव देव,रविंदर सिंह चालक,गौरव,बाबूराम,
डॉ प्रभाष ,कुमार,देव चंद सैनी ,शेखर सैनी,नरदेव सिंह ,चीनी मिल सरस्वती विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चे सुरक्षा कर्मी छेत्रिय गणमान्य कृषक आदि बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजीत यादव एवं सरस्वती शिशु मंदिर प्राचार्य ने किया।