दैनिक समाज जागरण गौतम सिंह चौहान
रामपुर मथुरा सीतापुर
सभी मेंथा के किसानों के लिए बड़ी खुश खबरी प्रदर्शन मेंथा की नई किस्म की मेंथा प्रजाति देगी किसानों को दुगना मुनाफा जिसमें है 15 से 20/पर्सेंट आयल सुगंध की मात्रा भी अच्छी और मात्र 100से 110दिन में पक कर किसान की फसल हो जाती है तैयार बारिश के प्रति सहन सील कीड़ों एवं रोग प्रतिरोधक छमता पौधों में भी काफी कड़ा पन प्रछेतर में भरमड़ करने आए निवासी ग्राम महमूद पुर जनपद सीतापुर के प्रगतिशील किसान उमेश चंद्र मिश्रा व ओमप्रकाश तिवारी जिन्होंने मेंथा की फसल देखकर किसान कि काफी सराहना की और काफी खुश होकर बोले कि आप लोगों के जैसे किसान ही कामयाबी की ओर बढ़ रहे हैं वहीं पर मौजूद प्रगतिशील किसान उदय राज निवासी ग्राम परागी पुरवा मजरे सुरजन पुर ने यह नई प्रजाति की मेंथा फसल की खेती को उपजाया है और किसानों ने बताया कि यह मेंथा को प्रधान मंत्री द्वारा अनुमोदित किया गया है