समाज जागरण वाराणसी
वाराणसी /चौबेपुर सभा बनकट गांव में जाने वाले रास्ते मे गंदे पानी व कीचड़ लगा रहता है ग्रामीणों का कहना है। कि हम लोग रोजाना इसी रास्ते से आते- जाते हैं। लेकिन गंदे पानी के कारण उन्हें बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें कि इसी रास्ते पर प्राइमरी स्कूल भी पड़ता है। जहां पर स्कूल के बच्चों ने बताया कि हम लोग इसी कीचड़ में से रोजाना स्कूल जाते हैं। कभी तो वह बच्चे कीचड़ में गिर जाते हैं। उनका ड्रेस खराब हो जाता है। इसकी वजह से स्कूल जाने से वंचित रह जाते हैं। और गांव वालों ने बताया कि सफाई कर्मी गांव में दिखाई नहीं देते हैं। नाहीं कही सफाई की जाती है। रास्ते पर कीचड़ लगा हुआ है। लेकिन सफाई कर्मी साफ करने नहीं आते हैं। पूर्व प्रधान रामसेवक ने ब्लॉक के द्वारा हर खंबे पर लाइट लगवाया गया था वह लाइट भी लोग उखाड़ कर अपने घर में लगा लिए हैं। ग्रामीणों का सवाल है कि संबंधित विभाग समय-समय पर आकर चेकिंग अभियान करते रहें और अपने कर्मचारियों की कार्यशैली पर गौर फरमाए यह स्थिति जल्द से जल्द सही हो सकती है मगर जिम्मेदार अपने जिम्मेदारी से बेखबर है।