चारों अध्यक्ष पद के दावेदारों के बीच नहीं बनी आपसी सहमति ।
राहुल कुमार गुप्ता,संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
विष्णुगढ़।रामनवमी महासमिति पुनर्गठन नहीं हो सका।सोमवार दोपहर बाद इसके लिए राम मंदिर में बैठक आयोजित की गई थी।जिसकी अध्यक्षता कर रहे बिपिन कुमार सिन्हा ने सर्वसम्मति से रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव करने की व्यस्था दी।कहा रामनवमी महासमिति के पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से करने का परंपरा रही है आपसी सहमति सर्वोपरि है। अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशी रविन्द्र कुमार बरनवाल(दीपू भाई),रामजतन प्रसाद स्वर्णकार,वरुण कुमार शर्मा,रवि कुमार पांडे,अजय साव का नाम सामने आया।प्रत्याशियों के बीच एक नाम पर आम सहमति बनाने की पूरी कोशिश की गई।पर आम सहमति नहीं बनी। अध्यक्ष पद बनने के होड़ से बचने के ख्याल से रविन्द्र कुमार बरनवाल उर्फ दीपू भाई ने अपना नाम वापिस ले लिया।बाकी बचे चार नामों में एक नाम पर अध्यक्ष बनाने की सहमति की गई पर कोशिश नाकाम रही।जाहिर है महासमिति के जिम्मे रामनवमी झांकी का संचालन एवं महाअष्टमी पर विष्णुगढ़ से बनासो बागेश्वरी मंदिर में पूजा करने जाने वाले जत्थे का शांतिपूर्ण सम्पन्न करने का होता है।यह महासमिति की बड़ी जवाबदेही है।लिहाजा महासमिति का अध्यक्ष सुलझे व्यक्तिगत द्वेष से परे व्यक्ति को तवज्जो दिया जाता है।अगली बैठक पांच दिनों के भीतर की जाएगी।दरअसल अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों अध्यक्ष बनने को लेकर ललायित है।मौके पर विनोद कुमार सिंह,अनूप कसेरा,संदीप कसेरा,अशोक कुमार, ओमकार शर्मा,दीपू अकेला,शशि लहकार, सन्नी लहकार,अनुभव भारती,अनुराग बर्मन समेत सैकड़ों रामभक्त मौजूद थे।