नोएडा: ओयो होटल में कमरा बुक करने के नाम पर ठगी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

नोएडा में होटल में कमरा बुक करने के नाम पर ठगी करने वाले 2 वांछिंत अभियुक्त को नोएडा पुलिस नें किया गिरफ्तार। नोएडा पुलिस थाना सेक्टर 63 ने बड़ा पर्दाफाश करनृते हुए 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 79 हजार रुपयेे नकद, 23 सिम कार् , 20 एटीएँ कार्ड, 04 मोबाइल फोन व 05 आधार कार्ड 01 पेटीएम और एक पैन कार्ड बराम किया है।