नोएडा। वेंडर सत्यापन के लिए पुलिस उपायुक्त की अध्यक्षता मे की जायेगी कमेटी गठित।

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा 17 मार्च 2025। नोएडा मे रेहड़ी पटरी संचालक सत्यापन के लिए पुलिस आयुक्त के अध्यक्षता मे की जायेगी कमेटी गठित। जो कि नोएडा क्षेत्र मे फुट-पाथ पर रेहड़ी पटरी, खोमचा लगाकर जीवनयापन करने वालों का सत्यापन करेगी। रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम किशोर गुप्ता के द्वारा आईजीआरएस के माध्यम से मांगी गई जबाब मे पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है।

श्याम किशोर गुप्ता ने आईजीआरएस संख्या 40014125000649 मे पुलिस से जानकारी मांगा था। जिसमें थाने स्तर पर पुलिस के द्वारा गठित टीम मे कौन कौन है और कितने थाना क्षेत्र मे वेंडर का सत्यापन किया गया है या नही। अगर किया गया है तो वेंडर का मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और किस जगह पर ठेली, पटरी और खोखा लगाता है की जानकारी मांगी गई थी अतिक्रमण होने की शिकायक की गई।

मांगी गई जानकारी के संबंध मे थाना सेक्टर 20 पुलिस ने कहा है कि थाने स्तर पर अभी तक कोई भी कमेटी गठित नही की गई है। थाना क्षेत्र मे कही भी अवैध वेंडर के द्वारा अतिक्रमण किए जाने पर तत्काल प्राधिकरण एवं पुलिस की टीम के द्वारा हटवा दिया जाता है ताकि यातायात व्यवस्था मे कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। पुलिस उपायुक्त नोएडा की अध्यक्षता मे कमेटी गठित की जायेगी। इस संबंध मे पुलिस उपायुक्त से अनुरोध किया गया है कि त्योहार के तुरंत बाद कमेटी गठित होने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नोएडा थाना सेक्टर 20 मे कोई भी अतिक्रमण नही है। जब कि बार-बार नोएडा सेक्टर 27 मे अतिक्रमण होने की शिकायत लगातार सुर्खियों मे बना रहता है। जबकि नोएडा सेक्टर 27 के वेंडर के लिए नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा सेक्टर 38ए बोटानिकल गार्डन पर वेंडिंग स्थापित किया है जिसका उद्धाटन जिला गौतमबुद्धनगर के वर्तमान सांसद डाक्टर महेश शर्मा के द्वारा किया गया । इसके बावजूद नोएडा सेक्टर 27 से अतिक्रमण नही हटा।

Leave a Reply