नोएडा समाज जागरण डेस्क
नोएडा 20 अप्रैल 2025। नोएडा प्राधिकरण डीजीएम का वेंडिंग माफियाओं को खुला समर्थन है। रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम किशोर गुप्ता ने यह बड़ा आरोप लगाते हुए सोशल मिडिया एक्स पर पोस्ट किया है और नोएडा प्राधिकरण के सीओं से स्थल पर निरीक्षण करने का आग्रह किया है। इसके साथ ही श्याम किशोर गुप्ता ने वादा किया है कि अगर यह झूठा निकला तो मै सारे पद छोड़ दूंगा और एसोसिएशन भी बंद कर दूंगा। आगे से किसी भी ठेली पटरी वालों के लिए आवाज नही उठाऊंगा।
श्याम किशोर गुप्ता ने नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम सिविल नोएडा, एसीओ नोएडा, एसपी ओसडी डीपी नोएडा पर माफियाओं को खुला समर्थन देने का आरोप लगाया है। इसके अलावा सीओ नोएडा के पीए पर भी बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि इस सबके सहयोग से नोएडा वेंडिंग जोन पर कब्जा किया जा रहा है। कई वेंडर ऐसे लोग है जो कि नोएडा प्राधिकरण मे नौकरी भी करते है। जबकि वेंडिग जोन उन लोगों के लिए बनाए गए है जिन लोगों के पास मे और कोई रोजगार नही है सिर्फ ठेली पटरी से ही अपना और अपने परिवार के जीवन यापन करते है। मै सीओं नोएडा आग्रह करता हूँ कि मेरे साथ निरीक्षण करने चले।