नोएडा: विपरित दिशा मे चलने वाली ई-रिक्शा पर बड़ी कार्यवाही

समाज जागरण डेस्क नोएडा

नोएडा मे ई-रिक्शा की भरमार होना ही परेशानी का कारण नही है बल्कि उलटे दिशा मे चलना या गलत जगहों पर पार्किंग करना भी एक बड़ी समस्या है। नोएडा के नागरिकों के द्वारा सोशल मिडिया पर लगातार मिल रहे शिकायत के बाद नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कई ई-रिक्शा का चालान काटा और कई के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई। नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन पर यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर यह कार्यवाही की।

इस मामले को लेकर नोएडावासियों को अलग-अलग राय है, कोई यातायात पुलिस को धन्यवाद दिया तो कोई आभार व्यक्त किया है। लेकिन साथ मे लोगों ने कुछ सलाह भी दिए है। लोगों का कहना है कि एक टीम बनाकर लगातार इस प्रकार की कार्यवाही की जाय अन्यथा कभी कभी करने से कोई फर्क पड़ने वाला नही है।

वही नोएडा सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन पर वाहनों को सर्विस रोड मे एक लाइन से खड़ा करने के लिए ई-रिक्शा चालकों को कहा गया, साथ ही यातायात नियमों का पालन करने वाले ई-रिक्शा के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। अभी तक कितने ई-रिक्शा के खिलाफ कार्यवाही की गई है यह जानकारी प्राप्त नही हुआ है।

  • रोहतास: एक ही घर के सात बच्चे सोन नदी में डूबे
    6 बच्चों की डूबने से हुई मौत,एक की तलाश जारी रोहतास ब्यूरो,दैनिक समाज जागरण सासाराम रोहतास रोहतास जिले के रोहतास प्रखंड स्थित तुम्बा में सोने नदी में डूबने से 6 बच्चो की मौत हो गई। पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि एक ही घर के आठ बच्चे नहाने के…
  • नोएडा: विपरित दिशा मे चलने वाली ई-रिक्शा पर बड़ी कार्यवाही
    समाज जागरण डेस्क नोएडा नोएडा मे ई-रिक्शा की भरमार होना ही परेशानी का कारण नही है बल्कि उलटे दिशा मे चलना या गलत जगहों पर पार्किंग करना भी एक बड़ी समस्या है। नोएडा के नागरिकों के द्वारा सोशल मिडिया पर लगातार मिल रहे शिकायत के बाद नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कई ई-रिक्शा…
  • स्मार्ट सिटी नोएडा मे जुगाड़ वाहनों की भरमार, पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही।
    समाज जागरण डेस्क नोएडा नोएडा भले ही स्मार्ट सिटी हो लेकिन यहाँ वाहन से लेकर अतिक्रमण तक की जुगाड़ करने वालों की भरमार लगी हुई है। जहाँ एक तरफ लोग वाहन खरीदते है तो उनके लिए लाइसेंस अनिवार्य है, पॉलुशन सर्टिफिकेट अनिवार्य है। गाड़ी के नंबर और पूरी कागजात अनिवार्य है। अगर आप टू-व्हीलर खरीदते…
  • सुखराम हेम्ब्रम ने दर्जनों गांवो में चलाया जनसंपर्क अभियान
    फुलचांद पारित, समाज जागरण, संवाददाता चांडिल :स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सह झारखंड आंदोलनकारी सुखराम हेम्ब्रम ने रविवार को मातकमडीह पंचायत के सुदूरवर्ती गांव रेयारदा बारसिड़ा लापाईबेड़ा गुटिउली ढेबरागोड़ा कादलाकोचा धबातंबा चुटियाखाल केन्दुआटांड़ नूतनडीह आदि गांवों हेंब्रम ने हजारों समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। सुखराम हेम्ब्रम द्वारा गांव गांव चलाए जा जनसंपर्क अभियान…
  • नीमडीह मे 2 करोड़ 65 लाख कि लागत से बनने वाले सड़क का विधायक ने किया शीलान्यास
    दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, बिकाश ईचागढ़- मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के हुंडरु पाथरडीह पीडब्लूडी पथ से चिंगरा तक निर्माण होने वाले 3.20 किमी सड़क का शीलान्यास रविवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत शीलापट्ट अनावरण कर किया। शीलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सविता महतो ने कहा कि हुंडरु…

Leave a Reply