नोएडा में बन रहा सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क

यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास उत्तर भारत का पहला मेडिकल डिवाइस पार्क बनाया जा रहा है। इस मेडिकल डिवाइस पार्क को बनाने का प्रस्ताव पहले ही पास हो चुका है। अब इसके लिए जमीन के आवंटन के प्रोसेस की शुरुआत होने वाली है।

यह उत्तर भारत का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क होगा, जो लगभग 350 एकड़ में फैला होगा। इस पार्क के लिए भारत सरकार ने यमुना अथॉरिटी को 100 करोड़ रुपए कि प्रोत्साहन राशि दी है, जो प्राधिकरण को मिल गई है। इसमें मॉडर्न मेडिकल उपकरण बनाने की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगाई जाएंगी।

नोएडा प्राधिकरण को मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने की जिम्मेदारी मिली है।