Noida news: सेवा पखवाड़ा के दूसरे दिन जिला चिकित्सालय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन

देव मणि शुक्ल
ब्यूरो प्रभारी

नोएडा उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंशा के अनुरूप प्रदेश भर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में जनपद में मनाये जा रहे सेवा पखवाड़े के दूसरे दिन जिला चिकित्सालय में सांसद डॉ महेश शर्मा, नवाब सिंह नागर एवं महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा के द्वारा संयुक्त रुप से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला मंत्री गणेश जाटव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पवन कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, चीफ फार्मेसिस्ट आलोक पांडे तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।