नोएडा: घर खरीदारों के मुद्दे पर जिला प्रशासन और प्राधिकरण आमने सामने

नोएडा समाज जागरण

घर खरीदारोे के मुद्दे पर अक्सर चुप रहने वाली जिला प्रशासन अब प्राधिकरण के भ्रष्ट रवैया से दो दो हाथ करने को तैयार है। यही कारण है कि जिलाधिकारी और नोएडा प्राधिकरण के सीओ अब आमने सामने है। जिला प्रशासन नें बड़ी कार्यवाही करते हुए नोएडा प्राधिकरण के आर सी को वापसी करते हुए कहा है कि आप स्वयं वसूली करे।

बताते चले कि प्राधिकरण के भ्रष्ट तंत्र के कारण बिल्डर प्रमोटर्स तो छोड़िये पार्किंग ठेकेदार भी मौज मे है। वही लाखो घर खरीदार जहाँ एक तरफ अपने घर में पोजिशन पाने के लिए आये दिन धरना कर रहे है वही लाखों घर घरीदार अपने खुन पसीने के पैसे देने के बाद भी हक पाने के लिए रोड पर उतर रहे है।

दिल्ली एनसीआर के लगभग 52% बिल्डर एनपीए में चला गया है। घर खरीदारों को उनका रजिस्ट्री नही हो रहा है क्योंकि बिल्डर नें प्राधिकरण के बकाया पैसे नही दिया है या देने के इच्छा नही है। प्राधिकऱण और बिल्डर के इस खेल में अगर कोई परेशान है तो वही है घर खरीदार।

अब योगी सरकार के सख्त निर्देश के बाद जिला प्रशासन नें कमान संभाल लिया है आने वाले समय में पता चलेगा कि कितना सफल होते है। फिलहाल तो ऐसा लग रहा है कि घर खरीदारों को उनका हक मिलेगा।