नोएडा समाज जागरण
नोएडा वेंडिंग जोन 3 वर्क सर्किल 9 को मिला स्ट्रीट फूड हब का अवार्ड । जिला कलेक्ट्रेट में सूरजपुर में सहायत आयुक्त (खाद्य)-2, श्रीमती अर्चना धीरान, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री अक्षय गोयल खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उत्तर प्रदेश रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम किशोर गुप्ता को यह सम्मान दिया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री श्याम किशोर गुप्ता ने इसके लिए सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए नोएडा के सभी वेंडर्स को शुभकामनाएँ दी है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए समाज जागरण को बताया है कि सरकार से वेंडिंग जोन के ऊपर डाले गए टिन शेड के लिए भी अनुमति मिली है, जिसके वेंडर को धूप, बरसात और सर्दी में बचाव होगा।
उन्होने कहा है कि नोएडा के सभी वेंडर्स को चाहिए कि स्वच्छ नोएडा साफ नोएडा मे बढ़ चढ़कर भाग ले और इसी प्रकार से सभी सर्किल स्थित वेंडिंग जोन को अवार्ड मिले। हम लोग जहाँ काम करते है वहाँ स्वच्छता बनाए रखना भी हमारा ही कर्तव्य है। एक बार मै फिर से सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूँ और वेंडर्स को बधाई देता हूँ।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त (खाद्य)-।।, श्रीमतीअर्चना धीरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री अक्षय गोयल
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रेनू सिंह श्री आशुतोष कुमार श्री राकेश सकरिया श्री रामनरेश सिंह श्री विशाल गुप्ता मौजूद रहे।जिनेक हाथों से एसोसिएशन के अध्यक्ष को प्रमाण पत्रत्र दिया गया।
- दैनिक समाज जागरण पीडीएफ 26 अप्रैल 2025। Dainik Samaj jagran pdf 26 April 2025।दैनिक समाज जागरण
- हत्या में शामिल तीन अभियुक्त गिरफ्तार छत्तरपुरसमाज जागरण दीपक सरकार छत्तरपुर थाना कांड स0-74/25, दि0-24.04.2025 धारा-103 (1)/3 (5) BNS वादी मुन्ना कुमार उम्र २२ वर्ष पिता मदन यादव ग्राम दिनादाग टोला देवताही पो० कउवल थाना छतरपुर जिला पलामू के द्वारा दिनांक 24.04.25 को लिखित आवेदन दिया गया कि दिनांक 03/04/2025 की शाम करीब 4:00 बजे इनकी मां शान्ति देवी एवं बहन…
- सस्टेनेबल डवलपमेंट के लिए टेक्नोलॉजी और
एथिक्स की इन्क्यूसिव एप्रोच जरूरीः डॉ. सौरभतीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के प्रबंधन संस्थान टिमिट की ओर से सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल्सः चैलेंजेस, इश्यूज़ एंड प्रैक्टिसेस पर दो दिनी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का शंखनाद ख़ास बातेंप्रो. सचिन बोले, सतत विकास में विवि की भागीदारी भी अनिवार्यउद्योग जगत को अब अपनाना ही होगा ग्रीन इनोवेशनः प्रो. खंडेलनवाचार और स्टार्ट-अप्स आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ः डॉ. हरेन्द्र कुमारएसडीजी… - *पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में प्रदर्शन कर फूंका पुतला, शहीदों को दी श्रद्धांजलि*संवाददाता शिव प्रताप सिंह। दैनिक समाज जागरण ओबरा/ सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी ओबरा मण्डल के मण्डल अध्यक्ष शिवनाथ जयसवाल की अध्यक्षता में ओबरा मण्डल में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदनीय घटना के निमित्त पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया और पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए ओबरा नगर के सुभाष चौराहे पर…
- श्री शंकर रामलीला समिति शिवद्वार धाम की आत्मकथाब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। दैनिक समाज जागरण सोनभद्र/ घोरावल। उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र जो अपने आप में आध्यात्मिक, पौराणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, प्राकृतिक धरोहरों को समेटे है जो पूरे भारत में अपनी अलग ही पहचान रखने वालों जनपदों में एक है जहा चार बड़े प्रदेश कि सीमा से मध्यप्रदेश, झारखंड, विहार, छत्तीसगढ़ सटा हुआ जनपद हैं…