नोएडा सेक्टर 126 वेंडिंग जोन को मिला स्वच्छ स्ट्रीट फूड हब का प्रमाण पत्र

नोएडा समाज जागरण

नोएडा वेंडिंग जोन 3 वर्क सर्किल 9 को मिला स्ट्रीट फूड हब का अवार्ड । जिला कलेक्ट्रेट में सूरजपुर में सहायत आयुक्त (खाद्य)-2, श्रीमती अर्चना धीरान, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री अक्षय गोयल खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उत्तर प्रदेश रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम किशोर गुप्ता को यह सम्मान दिया गया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री श्याम किशोर गुप्ता ने इसके लिए सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए नोएडा के सभी वेंडर्स को शुभकामनाएँ दी है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए समाज जागरण को बताया है कि सरकार से वेंडिंग जोन के ऊपर डाले गए टिन शेड के लिए भी अनुमति मिली है, जिसके वेंडर को धूप, बरसात और सर्दी में बचाव होगा।

उन्होने कहा है कि नोएडा के सभी वेंडर्स को चाहिए कि स्वच्छ नोएडा साफ नोएडा मे बढ़ चढ़कर भाग ले और इसी प्रकार से सभी सर्किल स्थित वेंडिंग जोन को अवार्ड मिले। हम लोग जहाँ काम करते है वहाँ स्वच्छता बनाए रखना भी हमारा ही कर्तव्य है। एक बार मै फिर से सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूँ और वेंडर्स को बधाई देता हूँ।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त (खाद्य)-।।, श्रीमतीअर्चना धीरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री अक्षय गोयल
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रेनू सिंह श्री आशुतोष कुमार श्री राकेश सकरिया श्री रामनरेश सिंह श्री विशाल गुप्ता मौजूद रहे।जिनेक हाथों से एसोसिएशन के अध्यक्ष को प्रमाण पत्रत्र दिया गया।