नोएडा सेक्टर 16। थार की कहर, मारी कई गाड़ियों मे टक्कर, गिरफ्तार

नोएडा सेक्टर 16 स्थित कार मार्केट मे फिर दिखा थार वालों की दबंगई । कई गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। सोशल मिडिया (एक्स) पर वायरल एक विडियों जो नोएडा सेक्टर 16 कार मार्किट की बताया जा रहा है। विडियों मे एक काली कल की थार कई छोटी बड़ी गाड़ियों को टक्कर मारते दिख रहा है। थारर गाड़ी टक्कर मारने के बाद तेजी से फरार हो गया। प्राप्त विडियों मे थार की नंबर स्पष्ट नही दिखने के कारण यह बताना संभव नही हो पाया है कि गाड़ी नोएडा की है या बाहर की। कई गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद थार गाड़ी नोएडा सेक्टर 15 की तरफ भागते नजर आया है। इसके अलावा भागते हुए थार ने गोपाल एसोसिरिज के बोर्ड मे भी टक्कर मार दिया जिससे बोर्ड क्षतिग्रस्त हो गया है।

अब थार वालों के दंबगई को लेकर सोशल मिडिया पर लोग अपनी अपनी राय दे रहे है। पूर्व सांसद प्रत्याशी जिला गौतमबुद्धनगर नरेश नौटियाल ने पुलिस को टैग करते हुए लिखा है। यदि यह सत्यापित तथ्य है कि उक्त वाहन रॉन्ग साइड जाकर लोगों को कुचलते हुए निकल गया, तो यह न केवल गंभीर आपराधिक कृत्य है, बल्कि यातायात नियमों व जनसुरक्षा का घोर उल्लंघन भी है।कृपया तत्काल संज्ञान लेकर कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

रोहित श्रीवास्तव सनातनी ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा है।

Rohit Srivastava ‘SANATANI’ @ArvindChandan11 नोएडा पुलिस कोई एक्शन नहीं करेगी। महिंद्रा की गाड़ियां खरीदते ही दबंग और गुंडे टाइप के लोग हैं। ऐसी गाड़ी देख कर तुरंत किनारे हो जाइए।

 मामले मे पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पुलिस ने नोएडा सेक्टर-16 स्थित कार मार्किट में थार गाड़ी से कई वाहनों को टक्कर मारकर भागने वाले आरोपी को नोएडा पुलिस ने धड़ दबोचा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मार्किट में सोमवार को गाली गलौच व मारपीट कर गाड़ी को तेजी व लापरवाही से चलाकर अन्य गाड़ी को टक्कर मार दी थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी।

इसके बाद आरोपी को बुधवार को कार मार्किट सेक्टर-16 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान सचिन कुमार लोहिया निवासी मोतीलाल नेहरू कैम्पस जेएनयू नई दिल्ली के रूप में हुई है। इसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल थार गाड़ी जिसका नम्बर यूपी 16 डीआर 4448 बरामद हुई है। पुलिस ने थार गाड़ी को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही की है। आरोपी के खिलाफ धारा 115(2),352,351(2),281,324(2) बीएनएस के तहत थाना फेस-1 पुलिस स्टेशन पर मुकदमा दर्ज है।

नोएडा के थाना फेज-1 क्षेत्र के सेक्टर-16 स्थित कार मार्केट में बेलगाम थार सवार युवक ने एक के बाद एक कई गाड़ियों में टक्कर मार दी और तेज रफ्तार से चलते हुए गलत दिशा से निकल गया। इस घटना का एक वीडियो बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

इसके बाद वीडियो को संज्ञान में लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने थार गाड़ी का 38 हजार 500 रुपये का चालान किया। नोएडा डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया कि थार गाड़ी का 38 हजार 500 रुपये का चालान किया है। आरोपी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही गाड़ी को सीज कर दिया गया है।

12 सेकंड के इस वीडियो में बेलगाम थार को सड़क पर उल्टी दिशा में चलते हुए देखा जा सकता है और पहले उसने एक वेगनर में टक्कर मारी फिर स्कूटी में किनारे से टक्कर मारी। स्कूटी सवार दो युवक किसी तरह बाल-बाल बच गए। वीडियो में एक काली थार कार का चालक लापरवाही से चलाते हुए विपरीत दिशा में आता है और एक वैगन आर कार समेत कई वाहनों को टक्कर मारते हुए भागता दिख रहा है।

देखे विडियों

Leave a Reply