नोएडा सेक्टर 42: एक तरफ जहाँ नोएडा प्राधिकरण के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान योगी सरकार के निर्देशानुसार चलायी जा रही है वही दूसरी तरफ दिन दुनी रात चौगुनी अतिक्रमण बढ़ते ही जा रहा है। नोएडा सेक्टर 42 शनि मंदिर के पास बीच काली सड़क पर ही फल वालों नें अवैध मंडी लगा लिया है और पुलिस प्रशासन व प्राधिकरण नें चुप्पी साध रखी है।
पेट्रोल पंप के सामने से कट लेकर अधिकतर गाड़ियाँ मुड़ती है जिसके कारण यह एक मोड़ भी है। इसके अलावा यहाँ पर बहुत से गाड़ी उल्टी दिशा में दौड़ते हुए भी दिखता हो जो कि आम तौर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए जाते है। इसके बावजूद मोड़ पर ठेली पटरी लगने से एक तरफ जहाँ गाड़ियों को मुड़ने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही दूसरी तरफ दुर्घटना संभावित जोन भी बना हुआ है।
नियम के अनुसार ठेली पटरी किसी भी मोड़ से 100 मीटर दूर और काली सड़क से हटकर होनी चाहिए। योगी सरकार के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। हाल ही मे योगी सरकार ने किसी भी सड़क राजमार्ग के किनारे किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को तुरंत हटाने का निर्देश देकर 1 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक अभियान चलाने के लिए कहा था जिसका पालन होते नही दिख रहा है।