नोएडा सेक्टर 43 बना कारों और बसों के लिए अवैध पार्किंग

नोएडा समाज जागरण

नोए़डा सेक्टर 43 स्ट्रैलर ग्रीन पार्क स्थित खाली पड़ा मैदान बना अवैध पार्किंग। यहाँ सैकड़ों के संख्या में कार और बस पार्क किए जाते है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पार्किंग में अंधेरा होते ही नशे का खेल भी शुरु जाते है जिसके कारण स्ट्रैलर ग्रीन पार्क मे शाम के समय मे आने वाले लोगों मे भय व्याप्त है।

कई लोगों का कहना है कि नशेरियों का मजमा लग जाता है जो कि नशा करने के बाद यहाँ से आने जाने वाली महिला और लड़कियों के देख फब्बतियाँ कसते रहते है। एक तरफ जहाँ सोमबाजार की अतिक्रमण पार्क तक पहुँच चुका है वही दूसरी तरफ कार और बस वालों का अवैध अतिक्रमण के कारण पार्क मे आने जाने लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

कई लोगों का कहना है कि आये दिन सोशल मिडिया और अखबार के माध्यम से खबरे तो छपती है लेकिन पुलिस, प्रशासन और प्राधिकरण के कानों पर जू तक नही रेंगती है कार्यवाही की बात तो दूर है

। क्या इतने ज्यादा अतिक्रमण पुलिस और प्राधिकरण के अफसरों के संज्ञान मे नही है। पार्क के मैन गेट पर ही दुकाने लगे हुए है वह भी बीड़ी सिगरेट गुटखे की, नारियल वालों ने तो अपना आशियाना ही बना लिया हुआ है।