नोएडा समाज जागरण डेस्क
नोएडा सेक्टर 43 कॉलोनी बसने के बाद भी सेक्टरवासी मूलभूत जरूरतों के लिए प्राधिकरण और बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे है। बी-84 सेक्टर 43 के निवासी सुरेश चंद शर्मा का कहना है कि हम लोगों को प्लाट तो नोएडा प्राधिकरण ने आवंटित कर दिया और हम लोगों ने घर भी बना लिए है लेकिन बिना बिजली और सीवर के यहाँ रहना मुश्किल है। बिजली और सीवर के लिए हम लोग 6 महीने से चक्कर लगा रहे है लेकिन नोएडा प्राधिकरण मे कोई सुनने को तैयार नही है। वही बी-86 के निवासली सौरभ खंडेवाल का कहना है कि यहाँ पर बिजली नही है । बिजली के लिए हम लोगों ने दो बार चिट्टी भी लिखा है। लेकिन बिजली विभाग का कहना है कि यहाँ से लाईन नही गयी हुई है। अगर आप लोग लेते हो तो दो लाख की स्टीमेट बनेगा जो की आप लोगों को भरना पड़ेगा। हम लोगों ने जैसे तैसे करके तो जमीन लिया है उसे बनवाया है अब प्राधिकरण मूलभूत सुविधा देने के बजाय हम लोगों के चक्कर लगवा रही है।