समाज जागरण डेस्क
नोएडा सेक्टर 56 स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर मे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। नोएडा डायबेटिक फोरम के तत्वावधान मे आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर मे 40 टेक्निक्ल मेंबर ने भाग लिया और 486 मरीजो की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर मे डॉ जी सी वैष्णव, डॉ० विनोद कुमार, डॉ ए एन कौशिक , डॉ० एस पी जैन, डॉ० मनीषा गुप्ता, डॉ पूनम जिंदल , डॉ० पुनीत गुप्ता, डॉ० पूर्ती, डॉ० माथुर, डॉ० मनीष, डॉ० वैभव मित्तल, डॉ० एस पी यादव, डॉ० राज चंद्रवंशी, डॉ० आकृति चावला , डा० अखिलेश व मंदिर डिस्पेंसरी के डॉक्टर्स डॉ० समरजीत चौधरी, डॉ० आशीष त्यागी, डॉ० अमित, आदि की देख रेख में तक़रीबन 486 मरीज़ों का फ़ाइब्रो स्कैन , ईसीजी, ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर, यूरिक एसिड, पीएफ़टी ,बोन डेंसिटोमैटरी, ईएनटी ,डेंटल, नेत्र, फेफड़ों, फिजियोथेरेपी, आदि के टेस्ट और उपचार किया गया। उचित परामर्श भी दिया।
आयोजक निष्ठा से सभी डॉक्टर्स, फोरम की टेक्निकल टीम, फोरम के दोनों सेक्रेटरी, मंदिर की टीम व इस आयोजन के संयोजक ए के गुप्ता, जे एम सेठ, जी के बंसल व अन्य स्वयं सेवकों का इस आयोजन को सफल बनाने में हृदयसे आभार व्यक्त किया हैं। आयोजकों में मैसर्स आर एन गुप्ता, ओ पी गोयल, ए॰ के॰गुप्ता, जे एम सेठ, जी॰के॰ बंसल, आर के भट्ट, हरीश सभरवाल, इंदर पाल खंडपुर, संजीव बांधा, अंबेश भांबरी, मनोज गोयल, सुशील रुउ, रितु सेठ,वंदना बंसल ,रितु भांबरी, रुचि अग्रवाल, डॉ०सुनीता जेटली, अशोक त्यागी, आदि ने शिविर के आयोजन में अपना अपना पूर्ण योगदान दिया।