नोएडा सेक्टर 5,9 और 10 को कमर्शियल बनाने की आवश्यकता है : अनिल के गर्ग

नोएडा सेक्टर 9 में व्यापारियों नें औद्योगिक भूमि पर व्यवसायिक कार्य करने को लेकर प्राधिकरण के द्वारा किए गए कार्यवाही के बाद आज व्यापारियों ने दुकाने बंद रखी। प्राधिकरण पर कई आरोप भी लगाए गए है। जिसमें नोएडा प्राधिकरण के वर्तमान सीओ व ओएसडी के द्वारा नोएडा के किसी भी विकास कार्य में सहयोग न होने की बात कही गयी है। व्यापारियों नें कहा है कि हम तो 40 साल से इस सेक्टर को व्यवसायिक बनाने की मांग कर रहे है लेकिन नोएडा प्राधिकरण मनमानी ढंग से कार्य करती है।

नोएडा के समाजसेवी अधिवक्ता व वरिष्ठ नागरिक श्री अनिल के गर्ग नें इन सेक्टर को कमर्शियल बनाने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री व औद्योगिक मंत्री को पत्र लिखकर इन सेक्टर को कमर्शियल बनाने की मांग कुछ सुझाव के साथ की है। उनका कहना है कि इन सेक्टरों नें औद्योंगिक से ज्यादा कमर्शियल गतिविधियों को किया जा रहा है इसलिए बेहतर होगा है कि इनकों कमर्शियल बना दिया जाय। जैसा कि हम सभी जानते है कि नोएडा एक स्मार्ट सिटी है, बदलाव से प्राप्त होने वाले धन को इनके विकास पर खर्च किया जाय जैसा कि दिल्ली के चांदनी चौक में किया गया है। साथ ही उन्होने बदलाव के साथ 200% की एफएआर भी देने की मांग की है।

श्री गर्ग नें कहा है कि प्रदेश सरकार को एक नीति के तहत इसका बदलाव करना चाहिए जिससे कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगे और व्यापारियों को भी लाभ हो। प्राधिकरण इसके लिए 50 हजार स्क्वाइर मीटर से लेकर 1 लाख 25 हजार, जो कि प्लाट साइज के हिसाब से बदलाव चार्ज लेकर 200 प्रतिशत की एफएआऱ दे जिससे कि एक दो मंजिला शोरूम बनाया जा सके।

बताते चले कि हाइकोर्ट से मिली फटकार के बाद नोएडा प्राधिकरण ने 17 फैक्ट्रियों के आवंटन को रद्द किया है। बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्रियाँ लीज डीड का उलंघन कर रहा था। यहाँ यह भी बताना जरुरी है कि व्यापारियों नें कहा है कि हम लोग इसे कमर्शियल बनाने की मांग कर रहे है लेकिन नोएडा प्राधिकरण स्वयं ही इसे नही करना चाहती है।