रूद्रगढ़नौसी गौशाला व सीएचसी मुजेहना का डीएम ने किया औचक निरीक्षण


दैनिक समाज जागरण ब्यूरो रिपोर्ट विपिन कुमार श्रीवास्तव
जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने विकासखंड मुजेहना के अंतर्गत रूद्रगढ़नौसी के गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में संरक्षित सभी गायों को मिलने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही गौशाला के भूसा बैंक, रोटी बैंक, चारा मैदान, पेयजल, विद्युत व्यवस्था तथा संक्षिप्त गायों के रहने के स्थानों का भी निरीक्षण किया, तथा वहां पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी मुजेहना एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गौशाला में संरक्षित गायों के हरे चारे की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था एवं टैगिंग आदि सभी व्यवस्थायें ठीक होनी चाहिए।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सीएचसी मुजेहना का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां पर सायंकाल में तैनात कर्मियों के संबंध में जानकारी ली तथा सीएचसी के सभी वार्डों का जायजा लिया। इसके साथ ही डिलीवरी वार्ड में जाकर वहां आने वाली गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी करते सीएचसी अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि सीएचसी पर आने वाले मरीजों को सभी सुविधाएं मुहैया कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रविंद्र सिंह राठौर, खंड विकास अधिकारी मुजेहना, थानाध्यक्ष धानेपुर, ग्राम पंचायत अधिकारी, संबंधित गांव के लेखपाल, ग्राम प्रधान सहित अन्य सभी लोग उपस्थित रहे।