नोएडा सेक्टर 93ए: हर्षोल्लास के साथ मनायी गई फूलों की होली

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा सेक्टर 93ए मे हर्षोल्लास के खेली गई फूलों की होली। एल्डिको युटोपिया सोसायटी मे भारतीय योग संस्थान के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह मे बड़ी संख्या मे योग साधक साधिकाओं ने भाग लिया। योग साधक साधिकाओं ने एक दूसरे के साथ फूलों की होली खेला और चंदन लगाकर एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर जिला प्रधान अभिषेक जी ने सभी को होली की शुभकामना दिया और फूलों के साथ-साथ चंदन की होली खेलने का आह्वान किया। योग साधक साधिकाओ ने अभिषेक जी का आभार व्यक्त किया है। श्री रामाकांत द्विवेदी ने सभी देशवासियों को होली की अग्रिम बधाई देते हुए होली को हर्षाल्लास के साथ मनाने का आह्वान किया है।

बताते चले कि भारतीय योग संस्थान के द्वारा देश तथा दुनिया के विभिन्न हिस्सों मे या कहे कि 100 से ज्यादा देशों मे लोगों को जीओ और जीवन दो के अपने स्लोगन के साथ निशुल्क योग सीखा रहा है। जिसमे लाखों के संख्या मे लोग जुड़े हुए है। योग कक्षा मे योग के अलावा विशेष प्रशिक्षण तथा पर्व त्योहार के समय मे पर्व त्योहार को भी बड़ी धूम-धाम से मनाये जाते है। सिर्फ नोएडा मे ही बात करे तो संस्था के 100 से ज्यादा योग कक्षा संचालित किए जा रहे है। संस्था योग से संबंधित मासिक पत्रिका योग मंजरी भी प्रकाशित करती है जिसको पढ़कर योग और आयुर्वेद से जुड़े महत्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त कीए जा सकते है।