नोएडा सेक्टर 94: धूम-धाम से मनेगा गोपाष्टमी, मंदिर का होगा लोकार्पण

समाज जागरण संवाददाता

नोएडा सेक्टर 94 श्री जी गौ-सदन में 20 नवंबर को हर वर्ष की भांति इस बार भी धूम-धाम से मनाए जायेंगे गोपाष्टमी। गोपाष्टमी के अवसर पर ही गौशाला मे बने मंदिर का भी लोकार्पण किया जायेगा। इसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष टी एन चौरसिया ने प्रेस वार्ता में दिया। उन्होंने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी भगवान श्रीकृष्ण ने गौमाता चारण लीला शुरु किया था। गोपाष्टमी के दिन गौमाता को पूजन करने के कई जन्मों के बंधन से मुक्ति मिलती है। सनातन धर्म मे इसका बहुत ही महत्व है।

उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी गोपाष्टमी को बड़ी धूम-धाम से मनाया जायेगा। इसके लिए सभी तैयारी कर ली गई है। कार्यक्रम मे साध्वी दीदी समाहिता का आशीर्वचन प्राप्त होगा। इस बार के कार्यक्रम मे मुख्य यजमान के रूप मे श्री विजय राजा (मुंबई) होंगे। कार्यक्रम मे सह संयोजक श्री प्रताप मेहता एवं श्री संजय गोयल होंगे। श्रीकृष्ण पंत जी के द्वारा भजन प्रस्तुत की जायेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेन्द्र जी क्षेत्रीय प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ होंगे।

गोपाष्टमी कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 8 बजे गौ पूजन व भजन के साथ होगा। 10:30 बजे संबोधन होगा और 11:30 पर भंडारा प्रसाद किया जायेगा। कार्यक्रम मे माननीय सांसद गौतमबुद्धनगर डॉ महेश शर्मा , नोएडा के विधायक पंकज सिंह, श्रीमती विमला बाथम पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष महिला आयोग उ.प्र.) एवं नबाब सिंह नागर (अध्यक्ष गन्ना उत्पाद) की गरिमामयी उपस्थिति रहेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री आनन्द अग्रवाल (एम.डी. वैल्यू पल्स रिटेल प्लस प्रा. लि.) एवं स्वागताध्यक्ष डॉ. कुलदीप गुप्ता ( सदस्य जोनल रेलबे बोर्ड एवं चैयरमैन मोबाइल हाउस) रहेंगे।