समाज जागरण
नोएडा सेक्टर 45 सोमबाजार जो कि ताजी सब्जी के लिए पूरे नोएडा में शुमार है। लेकिन आज कल प्रशासन और पुलिस के सख्ती के कारण बहुत सारे सब्जी दुकानदारो को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जाहिर है कि यह दुकाने बीच सड़क पर लगते है । अतिक्रमण हटाने के नाम पर चलाए जा रहे डंडे के कारण उनका मुंह का निवाला छिन रहा है ऐसे में सवाल यह उठता है कि रोजी रोटी कमाने और परिवार चलाने के लिए आखिर यह ठेली पटरी वाले गरीब लोग जाए तो जाए कहां? रोज हजारों रुपये के सब्जी बर्बाद हो जाते है। जबकि सब्जी बाजार के अलावा भी अतिक्रमण का कतार लगा हुआ है, तो फिर सब्जी वालों को ही दोषी मानकर उनका दुकान बंद क्यो करवाये जा रहे है। जबकि सब्जी आम जनमानस के लिए अति आवश्यक समाग्री है।
अगर अतिक्रमण की बात करे तो सोमबाजार से लेकर नोएडा सेक्टर 43 स्ट्रेलर ग्रीन पार्क तक अतिक्रमण ही अतिक्रमण है। वही दूसरी तरफ नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बनाए गए वेंडिंग जोन का भी अतिक्रमणकारियों नें हवा निकाल दी है। ठेके के सामने बीच सड़क पर लगे मोमोस और अंडे की दुकान के अलावा बिजली ट्रांसफार्मर से लेकर पार्क तक लगे कपड़े और दूसरे सामानों की दुकान।
कर्नल मार्किट में जहाँ एक तरफ होटल वालों पूरे नाली समेत सड़क को कब्जा किया हुआ है वही बाइक वाले सर्विसिंग के काम तो बीच सड़क पर ही करते है। लेकिन नोएडा के पुलिस प्रशासन और प्राधिकरण के नजर में सिर्फ सब्जी वाले ही अतिक्रमणकारी है। कर्नल मार्केट में बने धार्मिक प्याऊ के आर में मोबाइल और जूस की दुकान शायद अतिक्रमण नही हो। मोबाइल वालों नें बड़े बड़े होर्डिंग बैनर बिजली के ट्रांसफार्मर पर लगा रखे है शायद यह भी अतिक्रमण नही है।
- *होली महोत्सव के फाग प्रतियोगिता में लक्ष्मणपुर की टीम रही अव्वल*संवाददाता/अरुण पाण्डेय (गुरूजी) दैनिक समाज जागरण घोरावल/ सोनभद्र। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंर्तगत लिलवाही ग्रामसभा मे श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर मे विगत वर्षा की भांति होली महोत्सव बडे ही उल्लास के साथ मनाया गया. सर्व प्रथम श्रद्धालुयो द्वारा मंदिर परिक्रमा कर पूजन किया गया तत्पश्चात प्रसाद के रूप मे भांग व ठंढाई वितरित किया…
- सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल राबर्ट्सगंज में आव्या पाण्डेय ने 100% अंक प्राप्त किया*ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। समाज जागरण सोनभद्र। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र में वार्षिक प्रगति रिपोर्ट 2024-25 कक्षा: यूकेजी बी कि छात्रा आव्या पाण्डेय ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।गौरतलब है कि सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र में वार्षिक प्रगति रिपोर्ट 2024-25 कक्षा: यूकेजी बी कि छात्रा आव्या पाण्डेय ने 100 प्रतिशत…
- आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के विवादित ब्यान पर पुलिस महकमें मे आक्रोश, कार्यवाही की मांगसमाज जागरण डेस्क पटना।। आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के द्वारा होली समारोह मे अपने ही सुरक्षाकर्मी पर दिए गए ब्यान की विडियों जहाँ एक तरफ तेजी से वायरल हो रहा है वही दूसरी तरफ पुलिस महकमे मे बड़ा आक्रोश है। पुलिस ने विवादित ब्यान पर तुरंत कार्यवाही करने की मांग की है। इसके साथ…
- राहुल को वियतनाम से इतना प्रेम क्यों है : रविशंकर प्रसादकांग्रेस नेता उदित राज ने रविशंकर प्रसाद को कहा अनपढ़, साम्प्रदायिक। राहुल को बताया इन्टेलेक्चुएल दिल्ली समाज जागरण नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद के द्वारा राहुल गांधी के वियतनाम टूर पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने उन्हें अनपढ़ और साम्प्रदायिक कहा है। कांग्रेस नेता उदिय राज ने…
- पुणे के वानवाड़ी। व्यावसायिक इमारत में लगी आग, अग्निशमन विभाग ने बुझाई, कोई हताहत नहीसमाज जागरण पुणे। महाराष्ट्र। पुणे के वानवाडी़ जगताप चौक पर स्थित एक व्यवसायिक संस्था मे आग लग गई । देखते ही देखते आग की गोले और धुएं की लपटे उठने लगी। व्यवसायिक प्रतिष्ठान लगी आग पर पुणे अग्निशमन विभाग ने जल्द ही काबू पा लिया। आग लगने की घटने मे किसी के हताहत होने की…