नोएडा सोमबाजार: चारो तरफ है अतिक्रमण तो सिर्फ सब्जी के दुकान बंद क्यो है ?

समाज जागरण

नोएडा सेक्टर 45 सोमबाजार जो कि ताजी सब्जी के लिए पूरे नोएडा में शुमार है। लेकिन आज कल प्रशासन और पुलिस के सख्ती के कारण बहुत सारे सब्जी दुकानदारो को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जाहिर है कि यह दुकाने बीच सड़क पर लगते है । अतिक्रमण हटाने के नाम पर चलाए जा रहे डंडे के कारण उनका मुंह का निवाला छिन रहा है ऐसे में सवाल यह उठता है कि रोजी रोटी कमाने और परिवार चलाने के लिए आखिर यह ठेली पटरी वाले गरीब लोग जाए तो जाए कहां? रोज हजारों रुपये के सब्जी बर्बाद हो जाते है। जबकि सब्जी बाजार के अलावा भी अतिक्रमण का कतार लगा हुआ है, तो फिर सब्जी वालों को ही दोषी मानकर उनका दुकान बंद क्यो करवाये जा रहे है। जबकि सब्जी आम जनमानस के लिए अति आवश्यक समाग्री है।

अगर अतिक्रमण की बात करे तो सोमबाजार से लेकर नोएडा सेक्टर 43 स्ट्रेलर ग्रीन पार्क तक अतिक्रमण ही अतिक्रमण है। वही दूसरी तरफ नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बनाए गए वेंडिंग जोन का भी अतिक्रमणकारियों नें हवा निकाल दी है। ठेके के सामने बीच सड़क पर लगे मोमोस और अंडे की दुकान के अलावा बिजली ट्रांसफार्मर से लेकर पार्क तक लगे कपड़े और दूसरे सामानों की दुकान।

कर्नल मार्किट में जहाँ एक तरफ होटल वालों पूरे नाली समेत सड़क को कब्जा किया हुआ है वही बाइक वाले सर्विसिंग के काम तो बीच सड़क पर ही करते है। लेकिन नोएडा के पुलिस प्रशासन और प्राधिकरण के नजर में सिर्फ सब्जी वाले ही अतिक्रमणकारी है। कर्नल मार्केट में बने धार्मिक प्याऊ के आर में मोबाइल और जूस की दुकान शायद अतिक्रमण नही हो। मोबाइल वालों नें बड़े बड़े होर्डिंग बैनर बिजली के ट्रांसफार्मर पर लगा रखे है शायद यह भी अतिक्रमण नही है।