नोएडा सोमबाजार: चारो तरफ है अतिक्रमण तो सिर्फ सब्जी के दुकान बंद क्यो है ?

समाज जागरण

नोएडा सेक्टर 45 सोमबाजार जो कि ताजी सब्जी के लिए पूरे नोएडा में शुमार है। लेकिन आज कल प्रशासन और पुलिस के सख्ती के कारण बहुत सारे सब्जी दुकानदारो को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जाहिर है कि यह दुकाने बीच सड़क पर लगते है । अतिक्रमण हटाने के नाम पर चलाए जा रहे डंडे के कारण उनका मुंह का निवाला छिन रहा है ऐसे में सवाल यह उठता है कि रोजी रोटी कमाने और परिवार चलाने के लिए आखिर यह ठेली पटरी वाले गरीब लोग जाए तो जाए कहां? रोज हजारों रुपये के सब्जी बर्बाद हो जाते है। जबकि सब्जी बाजार के अलावा भी अतिक्रमण का कतार लगा हुआ है, तो फिर सब्जी वालों को ही दोषी मानकर उनका दुकान बंद क्यो करवाये जा रहे है। जबकि सब्जी आम जनमानस के लिए अति आवश्यक समाग्री है।

अगर अतिक्रमण की बात करे तो सोमबाजार से लेकर नोएडा सेक्टर 43 स्ट्रेलर ग्रीन पार्क तक अतिक्रमण ही अतिक्रमण है। वही दूसरी तरफ नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बनाए गए वेंडिंग जोन का भी अतिक्रमणकारियों नें हवा निकाल दी है। ठेके के सामने बीच सड़क पर लगे मोमोस और अंडे की दुकान के अलावा बिजली ट्रांसफार्मर से लेकर पार्क तक लगे कपड़े और दूसरे सामानों की दुकान।

कर्नल मार्किट में जहाँ एक तरफ होटल वालों पूरे नाली समेत सड़क को कब्जा किया हुआ है वही बाइक वाले सर्विसिंग के काम तो बीच सड़क पर ही करते है। लेकिन नोएडा के पुलिस प्रशासन और प्राधिकरण के नजर में सिर्फ सब्जी वाले ही अतिक्रमणकारी है। कर्नल मार्केट में बने धार्मिक प्याऊ के आर में मोबाइल और जूस की दुकान शायद अतिक्रमण नही हो। मोबाइल वालों नें बड़े बड़े होर्डिंग बैनर बिजली के ट्रांसफार्मर पर लगा रखे है शायद यह भी अतिक्रमण नही है।

  • पोषण माह में शिशुओं के लिए आवश्यक पोषण संबंधी जानकारी दी गई
    फुलचांद पारित, समाज जागरण, संवाददाता चांडिल : टाटा स्टील फाउंडेशन की मानसी प्लस प्रोजेक्ट और महिला बाल विकास परियोजना की समन्वय से चांडिल प्रखंड सभागार में पोषण माह व अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चांडिल के प्रखंड विकास पदाधिकारी व विशिष्ट अतिथि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती विभा सिन्हा, पयवेक्षका…
  • पौधरोपण कर मण्डल अध्यक्ष की मनाई पुण्यतिथि
    समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ताबाबतपुर,वाराणसी । उद्योग व्यापार मंडल फूलपुर के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय प्रकाशचंद्र गुप्त की प्रथम पुण्यतिथि पर व्यापार मण्डल के सदस्यों द्वारा गांव में किसानों द्वारा पौधरोपण किया गया। लोगो को पौधरोपण के महत्व के बारे में लोगो को बताया गया। इस दौरान राजकुमार गुप्ता राजू, दुर्गावती पटेल,संतलाल, होसिला, सुबेलाल, पन्नालाल, भोलेनाथ…
  • संस्कार से ही देश का भविष्य सँवरता है— डॉ दयाशंकर दयालू
    संस्थापक दिवस पर अतिथियों ने छात्रों को किया सम्बोधित। समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ताबाबतपुर,वाराणसी । प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा दयालू ने कहाकि विद्यालय संस्कार के केंद्र होते हैं। संस्कार से ही स्वस्थ और समृद्धि समाज का निर्माण होता है।जिससे एक नए ऊर्जावान देश का भविष्य सँवरता है।उक्त बातें कठिराव स्थित श्री…
  • पालीगंज के रूपापुर फीडर में चल रहे मेंटेनेंस कार्य को लेकर सात घण्टे रहेगी बिजली बाधित
    समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज अनुमंडल पालीगंज/ अनुमंडल अंतर्गत खिरिमोड स्थित बिजली के पावर हाउस से मेंटेनेंस कार्य को लेकर शनिवार को सात घण्टे बिजली बाधित रहेगी।इसकी जानकरी देते हुए खिरिमोड पावर हाउस के कनीय अभियंता रोहित शर्मा ने बताया कि रूपापुर फीडर में हमेशा गड़बड़ी आ जाने के कारण बिधुत आपूर्ति कराने में…
  • गौशाला में गंदगी देख बीडीओ ने लगाई फटकार
    समाज जागरण रंजीत तिवारीवाराणसीखंड विकास अधिकारी बड़ागांव राजेश कुमार सिंह ने आज गौशाला केंद्र सिसवा का निरीक्षण किया। जांच के दौरान गौशाला में गंदगी देख वहां पर उपस्थित केयर टेकर को फटकार लगाया , गौशाला केंद्र में साफ सफाई उचित व्यवस्था बनी रहे इसके लिए केयरटेकर को निर्देशित करते हुए सही तरीके से काम करने…