नोएडा : मुझ गरीब का हक उसे दिया जा रहा है जिसके नाम से फर्जी लाइसेंस देने का आरोप प्राधिकरण पर है।

नोए़डा समाज जागरण डेस्क

नोएडा प्राधिकरण अपनो पर सितम और गैरो पर करम करने मे माहिर है। अब नया मामला नोएडा सेक्टर 50 वेंडिंग जोन का है जहाँ पर एक गरीब वेंडर के जगह पर उन वेंडर को लाइसेंस दिया गया है जिसके नाम से 2019 मे पैसे लेकर फर्जी लाइसेंस जारी करने का मामला आ चुका है।

वेंडर परमेश पासवान ने समाज जागरण को बताया है कि हमे 2019 मे नोएडा प्राधिकरण के द्वारा नोएडा सेक्टर 50 वेंडिंग जोन मे दुकान लगाने के लिए लाइसेंस दिया गया था जिसे बाद मे ओएसडी साहब ने निरस्त कर दिया, और जिस स्थान को मुझे आवंटित किया गया था उसी स्थान उस वेंडर को दिया जा रहा है जिसके बारे मे 2019 मे बात सामने आयी थी कि 50 हजार लेकर दुकान दिया गया है।

उन्होने बताया कि सेक्टर 50 मे 50 से 60 प्रतिशत दुकान किराये से चल रहे है जिन पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है क्योंकि वर्क सर्किल आफिसर सुपरवाइजर उनको किसी अधिकारी के आने से पहले ही सूचना दे देते है। जबकि मेरे पास मे आय के लिए और कोई साधन नही है और मेरे आर्थिक स्थिति का मजाक बना दिया है प्राधिकरण ने । हम गरीब लोगों को जीने का कोई अधिकार नही है।

मेरा मुख्य कार्यपालक अधिकारी से विनती है कि मेरे साथ न्याय की जाय, और जो मेरे जीने का सहारा है उसे बहाल किया जाय। अन्यथा मेरे पास मे बीबी बच्चों समेत प्राधिकरण के सामने धरना देने और जीवन लीला समाप्त करने के अलावा कोई रास्ता नही बचेगा। मुझसे मेरा रोजगार ने छिना जाय वही मेरा पत्नी और पांच बच्चों के लिए आय को स्त्रोत है।