2852 लोगों ने दाखिल किया अंतरिम बंधपत्र
फारबिसगंज/कृष्ण कुमार/मुन्ना ठाकुर।
लोकसभा आम चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण व भयमुक्त और निष्पक्ष
माहौल में संपन्न कराये जाने को ले कर व चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था के संधारण को लेकर अब तक अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्र के कुल 5908 लोगो के खिलाफ दप्रस की धारा 107 के तहत व 123 लोगो को दप्रस की धारा 110 के तहत स्थानीय अनुमंडल दंडाधिकारी के कार्यालय से नोटिस जारी किया गया है। जिसमें दप्रस की धारा 107 में अब तक कुल 2822 लोगों ने व दप्रस की धारा 110 में 30 लोगो ने बंधपत्र भरा है. सूत्रों के मुताबिक अनुमंडल के विभिन्न थाना से 107 की कार्रवाई के लिए आये रिपोर्ट के आधार पर अनुमंडल कार्यालय से उक्त लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. बताया जाता है कि दप्रस 107 के तहत फ़ारबिसगंज थाना क्षेत्र के 1929 लोगो के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. जिसमें 1019 व्यक्ति ने अब तक बंधपत्र भरा है. वहीं जोगबनी में 465 में से 85, बथानाहा में 324 में 115, सिमराहा 470 में 301, नरपतगंज 1297 में 567, घूरना 159 में 15, फुलकाहा 486 में 68, बसमतिया में 123 में 37, भरगामा में 645 में 577 लोगो ने अभी तक अपना बंधपत्र भरा है. अनुमंडल कार्यालय के सूत्रों से प्राप्त जनाकारी के मुताबिक अब तक 5908 लोगो के विरुद्ध दप्रस की धारा 107 के तहत कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया गया है जिसमें 2822 लोगो ने अंतरिम बंधपत्र दाखिल किया है व दप्रस की धारा 110 में 30 लोगो ने बंधपत्र भरा है।