एक बार फिर अपराधियों बेलगाम, एक बड़ी घटना को दिया अंजाम

मिंटू कुमार समाज जागरण हजारीबाग सदर। कुमार गौरव एनटीपीसी कोल माइंस केरेडारी में डीजीएम रैंक के अधिकारी थे । घटना शनिवार सुबह 9:30 बजे की है कुमार गौरव रोज की भांति केरेडारी स्थित एनटीपीसी कार्यालय जा रहे थे । बेखोफ अपराधियों ने फतहा के पास उन पर फायरिंग की। गोली उनके पीठ में लगी । तत्काल उन्हें हजारीबाग स्थित आरोग्यं अस्पताल में भर्ती कराया गया । चिकित्सा के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित किया । यह घटना हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा गांव के पास की है। पुलिस ने अपराधियों के घर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया है।