नेत्रदान आई हेल्थ केयर ट्रेनिंग प्लेसमेंट में मिल कर काम करेंगे आहूजा आई हॉस्पिटल एवं एम वीं एन विश्वविद्यालय*


गुरुग्राम (8 जनवरी 23) चंद्रकांत सी पुजारी- आहूजा आई एंड डेंटल इंस्टिट्यूट न्यू रेलवे रोड गुरुग्राम एवं एम वीं एन विश्वविद्यालय पलवल ने आज एक अनुबंध किया और अब दोनों मिल कर जहां शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को ट्रेनिंग प्लेसमेंट एक्सपर्ट लेक्चर आदि के क्षेत्र में मिल कर काम करेंगे। वहीं आहूजा नेत्र संस्थान निरामया चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से एम वीं एन विश्वविद्यालय और पलवल एवं निकट के ग्रामीण क्षेत्र में मोबाइल आई केयर वाहन भेज कर मुफ्त नेत्र जांच एवं चिकित्सा तथा हेल्थ केयर का काम करेंगे। इस बारे में बताते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉ त्रिलोक नाथ आहूजा ने बताया की यह एक और एक ग्यारह वाली बात होगी। इस अवसर पर एम वीं एन के वाइस चांसलर डॉ अरुण गर्ग ने इस प्रकार के अनुबंध को दोनों के लिए लाभप्रद बताया और मिल कर शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर बताया । इस अवसर पर पूर्व औषधि नियंत्रक हरियाणा नरेन्द्र आहूजा विवेक ने कहा की निरामया चेरिटेबल ट्रस्ट आहूजा आई हॉस्पिटल गुरुग्राम के माध्यम से एम वीं एन विश्वविद्यालय के साथ मिल कर काम करने से नेत्रदान जागरूकता एवं पलवल क्षेत्र में आई केयर गांव गांव तक पहुंचाने के काम आएगा। इस अवसर पर डॉ हितेन्द्र आहूजा डॉ टी एन आहूजा डॉ राजीव रतन रजिस्ट्रार एम वीं एन तथा प्रोफेसर नरेन्द्र आहूजा विवेक एम वीं एन विश्वविद्यालय उपस्थित रहे।