गौतम ठाकुर दैनिक समाज जागरण जिला ब्युरो
जामताड़ा
सड़क यातायात सुरक्षा अभियान के तहत आज जिला अंतर्गत समाहरणालय सभागार सहित सभी प्रखंड कार्यालयों आदि स्थानों में यातायात सुरक्षा अभियान से संबंधित शपथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
समाहरणालय सभागार में पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी (भा०पु०से०) ने पदाधिकारियों/कर्मियों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की दिलाई शपथ
आज शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा श्री मनोज स्वर्गियारी (भा०पु०से०) की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पिछले दो महीने में जिले में क्राइम से ज्यादा सड़क दुर्घटना हुए हैं, यह काफी दुखद है। इसलिए लोग समझें एवं सड़क सुरक्षा के सभी नियमों हेलमेट, सीट बेल्ट का गंभीरता पूर्वक पालन करें – पुलिस अधीक्षक
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी (भा०पु०से०) ने कहा कि जामताड़ा जिले के दुखद बात यह है कि पिछले दो महीने में क्राइम से ज्यादा सड़क दुर्घटना घटित हुआ है एवं इसमें कई लोगों की जान भी चली गई। उन्होंने कहा कि अधिकतर सड़क हादसा दोपहिया वाहन चालक के हेलमेट नहीं पहनने के कारण होती है। बाइक के पीछे बैठने वाले हेलमेट नहीं पहनते हैं। सभी को मुख्य रूप से यह फोकस करना चाहिए कि बाइक में दोनो ही हेलमेट पहनें। लोग ये सोचते हैं कि थोड़ा दूर तो जाना ही है और बिना हेलमेट के जाते हैं और अधिकतर सड़क हादसे का शिकार कम दूरी वाले ही बनते हैं। जबकि लंबी दूरी की यात्रा करने वाले प्रिपेयर होकर यात्रा करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा भी नहीं है कि हेलमेट बहुत महंगा चीज है। उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी यही है कि लोग समझें, सरकारी पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, कर्मचारी, पुलिस बल सब तो सभी लॉ जानते हैं ऐसे में अगर ये सब ही लापरवाही करेंगे तो आम लोग से क्या उम्मीद कर सकते हैं। जब पुलिस वाले हेलमेट नहीं लगाएंगे और वही हेलमेट जांच करेंगे तो कैसे चलेगा। उन्होंने अपील किया इसलिए सबसे पहले सड़क सुरक्षा के सभी जरूरी नियमो का पालन जैसे हेलमेट, सीट बेल्ट सहित अन्य जरूरी नियम का पालन आप लोग करें ताकि अन्य सभी भी इसका अनुसरण करें एवं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
चाहे सरकारी पदाधिकारी हों, कर्मी हों या आम नागरिक सभी के लिए सड़क सुरक्षा हेतु नियम एक ही है- उप विकास आयुक्त
वहीं उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा ने कहा कि समाहरणालय जामताड़ा के सभी पदाधिकारी एवं उनके चालक सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से पालन करेंगे वहीं सभी कर्मी जो दोपहिया वाहन से आते हैं वो अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाएंगे, चाहे सरकारी पदाधिकारी हों, कर्मी हों या आम नागरिक सभी के लिए नियम एक ही है। इसका अनिवार्य रूप से पालन करें। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को इस संबंध में अवहेलना करने वाले के विरुद्ध व्यक्तिगत रुप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जुर्माना तो इसलिए लगाया जाता है ताकि लोग इसका पालन करें – निदेशक डीआरडीए
वहीं निदेशक डीआरडीए जावेद अनवर इदरीसी ने कहा कि हेलमेट अपनी जान की सुरक्षा है। जुर्माना तो इसलिए लगाया जाता है ताकि लोग इसका पालन करें। उन्होंने कहा कि हम लोग एक बेहतर उदाहरण सेट करें ताकि अन्य लोग भी इसका पालन करें। हेलमेट सबसे जरूरी है और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट अहम है। इसको लगा के ही वाहन चलाएं।
आपकी जान बहुत कीमती है एवं आपके ऊपर आपके पूरे परिवार का दायित्व भी है इसलिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें – जिला परिवहन पदाधिकारी
जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि कम दूरी का बहाना कर के लोग हेलमेट नहीं लगाना चाहते हैं। ऑफिस, सब्जी दुकान, बाजार जाने वाले तो जानबूझ के हेलमेट नहीं लगाते हैं यह गलत है आपकी जान बहुत कीमती है। आपके ऊपर आपके पूरे परिवार का दायित्व है इसलिए सुरक्षा नियमों का पालन करें।
वहीं इस मौके पर आज जिला अंतर्गत समाहरणालय सहित सभी प्रखण्ड कार्यालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों, पंचायत भवनों, स्कूलों, कॉलेज आदि स्थानों में भी सड़क यातायात सुरक्षा अभियान से संबंधित शपथ दिलवाई गई। जिसमें हेलमेट, सीटबेल्ट, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, शराब पीकर गाड़ी नही चलाने, एंबुलेंस और अग्निशामक वाहन को रास्ता देने तथा सड़क दुर्घटना के पीड़ितों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहने का शपथ लिया
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संतोष कुमार,EDM Nic बिरजू राम, समाहरणालय कर्मी, सड़क सुरक्षा के सभी कर्मी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।