ओबीसी मोर्चा ने 27 फरवरी के पलामू बंदी को वापस लिया:अजित कुमार मेहता

जैसे कि आप सभी जानते है कि आरक्षण बचाव 0.B.C मोर्चा पलामू के द्वारा तीन मांग पहला झारखंड राज्य मे जातीय जनगणना दुसरा निगम के चुनाव मे आरक्षण देकर चुनाव कराना एव पलामू मे बालु चालु कराने के सवाल पर मोर्चा के द्रारा 27 फरवरी को सम्पूर्ण पलामू बंद बुलाई गई थी इसी बीच मैट्रिक के परीक्षा के घोषणा हो गई उसके बाद बच्चे के माता पिता ने अनुरोध किया कि मेरा बच्चा परीक्षा से वंचित नही रह जाए, उसका कैरियर खराब हो जाएगा उसके अलावा जिला प्रशासन ने भी तारीख मे फेर बदल करने का अनुरोध किया फिलहाल पाॅकी मे 144 लागू है ईस बंदी को सफल बनाने के लिए आजसु पार्टी, आम आदमी पाटी, मौयॅ सेना कुशवाहा समाज, चनद्रवंशी समाज, यादव समाज, प्रजापति समाज, के अलावा सभी जातीय एव समाजीक संगठन ने बंदी का समर्थन किया था, सभी बिन्दु पर बिचार करते हुए खास कर मैट्रिक के परीक्षा के लेकर बच्चे के भविष्य को लेकर 27 फरवरी को मोर्चा बंदी वापस लेती है सतीश चनद्रवंशी ने कहा कि यह आन्दोलन चलती रहेगी और परीक्षा के बाद पुनः पलामू बन्द के घोषणा कि जाएगी, यह मोर्चा शिक्षा बिरोधी नही है नौजवानो के भविष्य के चिन्ता करती है ईस मौके पर रवि पाल रींकु मेहता सुनील कुशवाहा अनुप प्रजापति राजा गुप्ता उपस्थित थे।।