कुशासन के पुराने खिलाड़ियों ने हाथ मिला लिया है’- त्रिपुरा में लेफ्ट और कांग्रेस के गठबंधन पर पीएम मोदी का वार

त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव (Tripura Assembly Election) में जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक दल लगातार रैली कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Election Rally Ambassa)  आज त्रिपुरा दौरे पर हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिपुरा के अंबासा में विजय संकल्प रैली (Tripura Vijay Sankalp Rally) को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, ‘अब त्रिपुरा की पहचान हिंसा और पिछड़ापन नहीं है. त्रिपुरा में पहले एक ही पार्टी को झंडा फहराने की इजाजत थी लेकिन आज भाजपा सरकार ने त्रिपुरा को डर, भय और हिंसा से मुक्ति दी है.

कांग्रेस लेफ्ट के गठबंधन पर पीएम मोदी का हमला
पीएम मोदी ने कांग्रेस और लेफ्ट के गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट के लोग छल-कपट में जुटे हैं, कुशासन के पुराने खिलाड़ियों ने हाथ मिला लिया है. इनको जाने वाला एक-एक वोट त्रिपुरा को पीछे धकेल देगा. इसलिए आपको केवल कमल के सामने वाला बटन दबाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा ने पिछली सरकार के बांसों की कटाई और व्यापार पर प्रतिबंध लगाने वाले कानूनों को खत्म कर दिया है. इस कदम से आदिवासी समुदाय को काफी फायदा हुआ है. आज बांस के उत्पाद पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो रहे हैं.

कांग्रेस और वामपंथी केवल विश्वासघात करना जानते हैंः पीएम मोदी
अंबासा में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ओर वामपंथी गरीब से केवल विश्वासघात करना जानते हैं. वो गरीब को कभी किसी चिंता से मुक्त नहीं कर सकते. भाजपा आपकी सेवक की तरह, आपके सच्चे साथी की तरह. आपकी हर चिंता दूर करने का काम दिन रात मेहनत कर के कर रही है.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘आज ‘आवास-आरोग्य-आय’ की त्रिशक्ति त्रिपुरा को सशक्त बना रही है. पीएम आवास योजना ने यहां के गरीब लोगों का जीवन बदल दिया है. हमने बीते पांच साल में करीब करीब तीन लाख पक्के घर बना कर गरीबों को दिए हैं.’

पहले केवल वामपंथी कैडरों को योजनाओं का मिलता था लाभः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प पत्र यह साबित करता है कि भाजपा वही करती है, जो आप चाहते हैं और हम वही करते हैं, जो आपकी प्राथमिकता होती है, जो आपकी जरूरत होती है। हमने अपने संकल्प पत्र में नए लक्ष्य के साथ नए कदम उठाने का फैसला लिया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि पहले त्रिपुरा में केवल वामपंथी कैडर को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता था. लेकिन अब हर नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. पुलिस थानों तक पर सी.पी.एम. कैडर का कब्ज़ा था लेकिन भाजपा सरकार ने राज्य में कानून का राज स्थापित किया है.

पहले पुलिस स्टेशनों पर सीपीएम कैडर का कब्जा थाः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘पहले त्रिपुरा के पुलिस स्टेशनों पर सीपीएम कैडर का कब्जा था, लेकिन अब बीजेपी के शासन में राज्य में कानून का राज है. अब, राज्य में महिला सशक्तिकरण है और जीवनयापन करना आसान है.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये खुशी और उत्साह सही मायने में बताता है कि विकास का ये डबल इंजन रुकने वाला नहीं है. सभी दिशाओं से मजबूत आवाजें हैं ‘फिर एक बार, डबल इंजन की सरकार’!

त्रिपुरा वैश्विक होता जा रहा हैः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘त्रिपुरा में गांवों को जोड़ने के लिए 5000 किमी सड़कें बनाई गई हैं. अगरतला में एक नया हवाई अड्डा भी बनाया गया है. ऑप्टिकल फाइबर और 4जी कनेक्टिविटी गांवों तक पहुंचाई जा रही है. अब त्रिपुरा वैश्विक होता जा रहा है. हम पूर्वोत्तर और त्रिपुरा को बंदरगाहों से जोड़ने के लिए जलमार्ग विकसित कर रहे हैं.’

लोगों की आय बढ़ाने पर फोकस कर रही है भाजपा सरकारः पीएम मोदी
त्रिपुरा में विजय संकल्प रैली को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार त्रिपुरा में लोगों की आय बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. पीएम-किसान के तहत किसानों के बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है. भाजपा के सत्ता में आने के बाद यह राशि बढ़ाई जाएगी. हमारे शासन में किसान एमएसपी का लाभ उठा रहे हैं