नेता जी की जयंती पर कापी कलम वा वस्त्र का वितरण किया गया ll

बेरमो के बोकारो थर्मल में नेताजी समाज कल्याण संघ के तरफ से नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 128 वीं जयंती के अवसर पर झारखंड चौक में बच्चों के बीच कॉपी कलम वा जरूरतमंदों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया,
इसके पूर्व संघ के तपेश्वर ठाकुर,भगीरथ शर्मा,अख्तर खान, तारसेम सिंह,रणधीर यादव सहित कई लोगों ने नेता जी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर नेता जी के बताए हुए मार्ग पर चलने की प्रतिज्ञा ली,संघ के मुख्य तपेश्वर ठाकुर ने कहा कि नेता जी समाज कल्याण संघ के द्वारा विगत कई वर्षों से जरूरत मंदो के बीच नि स्वार्थ भावना से दूर दराज गांवों में जाकर बच्चों के बीच कॉपी कलम वा वस्त्र दान का कार्यक्रम निरंत्रण करते आ रही है ll

Leave a Reply