15 को जेल के बाद अन्य सट्टेबाजों की तलाश में जुटी कानपुर पुलिस, 23.39 लाख बरामद

दुबई में बैठा है आई पी एल सट्टेबाजों का सरगना

सुनील बाजपेई
कानपुर। यह महानगर काफी अरसे से शातिर दिमाग सट्टेबाजों की चपेट में है। क्राइम ब्रांच की स्पॉट और सर्विलांस टीम को ऐसे ही सट्टेबाजों के दो गिरोह को का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है। अब वह इस गिरोह के 15 सदस्यों को जेल भेजने के बाद अन्य की भी तलाश कर रही है। इनमें से 10 सटटे बाज बिठूर के नारामऊ स्थित एक मकान से और 5 सेन पश्चिम पारा के आदर्श नगर स्थित कमरे से पकड़े गए। यह सट्टेबाज विभिन्न एप के जरिए सट्टा खिला रहे थे। इनके पास से 1661500 रुपये,13 एंड्रायड मोबाइल 13, 11 कीपैड मोबाइल, एक लैपटाप, एक कैलकुलेटर, पांच चेकबुक, छह पासबुक, एक प्लेटिनम कार्ड, एक पासपोर्ट, पांच नोटबुक, छह रजिस्ट्री के पेपर बरामद हुए।
पुलिस के मुताबिक खास बात है यह भी कि सट्टेबाज पुलिस से बचने के लिए हर दो माह अपना ठिकाना भी बदल देते थे। पकड़े गए इनमें से एक गिरोह के तार दुबई समेत कई देशों से जुड़े मिले हैं।
डीसीपी पश्चिम आरती सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से शहर में सट्टेबाजों के एक गिरोह के बारे में कुछ सुराग मिल रहे थे, जिसमें एसीपी चकेरी सुमित रामटेके और सेंट्रल जोन की सर्विलांस व बिठूर थाने की टीम लगी थी। इसी के बाद नारामऊ में अमन तिवारी उर्फ मून के मकान में टीम ने दबिश देकर 10 लोगों को पकड़ा। यह सभी कोलकाता नाइट राइडर्स व हैदराबाद के बीच हो रहे मैच में सट्टा लगा रहे थे। आरोपितों के मोबाइल पर ओला वैट 99 बैटिंग एप और डायमंड एक्सचेंज 99 एप डाउनलोड था, जिसके जरिए ही सट्टा खिलाया जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपितों ने अपना नाम काकादेव पी ब्लाक पुरानी बस्ती निवासी मो. इमरान,मो. रहीम उर्फ अयाज, रावतपुर रोशन नगर निवासी आमिर खान, इरफान खान उर्फ बब्लू, नारामऊ के तैय्यब अहमद,जनाब अली, मसवानपुर चूड़ीवाली गली निवासी मो. इरफान, मंधना होरा बांगर निवासी गौरव द्विवेदी उर्फ गोरे, आवास विकास अशोक वाटिका निवासी इरशाद अहमद, रावतपुर शिवपुरी निवासी रजी खान बताया। फिलहाल 15 को जेल भेजने के बाद पुलिस अब फरार अन्य सट्टेबाजों की भी तलाश में जुटी है।

Leave a Reply