दैनिक समाज जागरण
छपरा (सारण)। जिले के मांझी के राम घाट स्थित हनुमान वाटिका मन्दिर परिसर में राजद कार्यकर्ताओं ने पार्टी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव का 75 वां जन्मदिन केक काटकर समारोह पूर्वक मनाया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्तओं व दलित बस्ती के सैकड़ों गरीबों के बीच भोज का भी आयोजन किया गया। सारण के वरीय राजद नेता सुधांशु रंजन के आह्वान पर दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। समारोह में राजद के प्रखंड अध्यक्ष विनय यादव, उपाध्यक्ष असलम अली, कृष्णा सिंह पहलवान, मुन्ना यादव, रामचन्द्र यादव, सूर्यबली यादव, शमशाद अली तथा सत्येन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी व सामाजिक कार्यकर्ता आदि शामिल थे।