कटनी। किसान,आदिवासी,लाडली बहनों समेत प्रदेश के हर वर्ग के लोगो ने मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार स्थापित करने के बाद केंद्र मे भाजपा की सरकार बनने पर भी मध्य प्रदेश की जनता भरपूर योगदान दिया है। ताकि देश प्रदेश की तरक्की हो सके और मध्य प्रदेश मे बेहतर कानून व्यवस्था बनाने,हर वर्ग के व्यक्ति को न्याय मिले सके। महिलाओं को सुरक्षा गरीब किसानों को पूंजीवाद से छुटकारा मिल सके। पर मध्य प्रदेश के मौजूदा हालात जनता के तमाम सपनों पर पानी फेरते नजर आ रहा है। प्रशासनिक अधिकारी चंद पूंजीपतियों को खुश करने के कवायद मे गरीब किसानों के ऊपर कानून का डंडा भांजना शुरू कर दिया है। एक ऐसा ही मामला कटनी जिले के बड़वारा तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लोहरवारा ग्राम पंचायत सामने आया है जहां लदहर गांव के 11 आदिवासी दलित किसानों को रेत कंपनी की शिकायत पर अतिक्रमण का नोटिस थमाया गया है। मंगलवार को तहसीलदार के सामने फरियाद लेकर आये ग्रामीणों ने बताया कि कई दशकों से हम इस जमीन पर रह कर गुजर करते चले आ रहे है आज अचानक रेत कंपनी की शिकायत पर नायब तहसीलदार ने अवैध अतिक्रमण का नोटिस दिया है,ग्रामीणो का आरोप है कि धनलक्ष्मी मर्चेंट प्राइवेट लिमिटेड रेत कंपनी पिछले वर्ष रहवासी इलाके से रेत का परिवहन कर रही थी जिसके कारण कई दुर्घटनाओं एव विवाद का सामना करना पड़ा,दुर्घटनाओं से बचने के लिए हम समस्त ग्रामीणों ने रेत के परिवहन पर रोक लगाने की मांग की इसके बाद कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा तरह-तरह की धमकियां एवं हमारी जमीनों को अवैध बताते हुए नोटिस दिलवाकर दबाव बनाया गया,ताकि रेत का परिवहन शुरू किया जा सके। ग्रामीण राघवेंद्र सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग बड़वारा तहसील क्षेत्र में अवैध कब्जा कर जड़ जमाए बैठे भूमाफियाओं के ऊपर कार्यवाही करने की बजाय गरीब आदिवासी दलितो के ऊपर पूंजीपतियों के इशारे में कार्यवाही कर रहा है। लदहर ग्राम की 11 आदिवासी दलितो के नाम में अतिक्रमण का नोटिस जारी कर के राजस्व विभाग क्षेत्र के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है, इस पूरे मामले को लेकर हम न्यायालय की शरण में जाएंगे।
भू माफियो के कब्जे पर मौन राजस्व विभाग।
तहसील कार्यालय के चंद कदमों की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से लगे शासकीय रकवे पर अवैध किए गए कब्जे की शिकायत वर्ष 2022-23 में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा की गई पर आज दिनांक तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। रोहनियां ग्राम के खसरा क्रमांक 759 रकवा 3.0900 पर अवैध कब्जा होने की शिकायत दी गई पर आज तक नोटिस जारी नहीं की गई है बछरवारा ग्राम पंचायत के खसरा क्रमांक 315,314,1.65 में निजी व्यापार करने के उद्देश्य किए गए अवैध कब्जे की जानकारी होने के बावजूद भी कार्यवाही सिर्फ नोटिस तक ही सीमित है,इसी तरह से सांधी गांव के पटवारी हल्का 25 के खसरा 327,328, 072.040 रकवा, पठरा ग्राम के खसरा क्र, 331/4/1, रकवा 0.08, बड़वारा ग्राम के खसरा क्र, 171/2, 0.20 गुडा ग्राम के खसरा क्र, 5, 3.05 रकवा, समेत ग्राम पंचायत लखखेरा,बिलायत खुर्द,खरहटा, बसडी, सुड्डी,परसेल, भजिया, बिजौरी,भुडसा, पथवारी बिलायत कला आदि पंचायतो मे अवैध कब्जा होने की शिकायत मिलने के बावजूद भी कार्यवाही शून्य है।
इन किसानों को मिला दिया नोटिस
गोपाल पिता प्यारेलाल,अर्जुन सिंह पिता बाबूलाल गोंड,मारू सिंह पिता शिवमंगल,प्रेमबाई,कताहुर चौधरी,दुर्गा पिता शीतल प्रसाद बगैरह,रमेश पिता अकलिया बगैरह,बेड़ीलाल पिता भिम्मा,भूरेलाल पिता सगुनुवा,कमला बाई पति राममनोहर,सोनिया पति संतोष,गीता बाई पति केशव।
इनका कहना है
लोहरवारा ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले लदहर गॉव में अतिक्रमण होने की शिकायत रेत कंपनी के द्वारा दी गई थी, शिकायत पर जांच कराई गई है 11 लोगों को नोटिस भी जारी कर जबाब मंगा गया है।
नायब तहसीलदार इसरार खान