बजरंग दल द्वारा निकाला गया शिव बारात
संवाददाता/अरुण पाण्डेय (गुरूजी)
दैनिक समाज जागरण
घोरावल/ सोनभद्र। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हजारों की संख्या मे शिव भक्तो ने बेलपत्र, भांग, धतूरा समी, फल,फूल, माला इत्र का अर्पण कर दूध व पवित्र जल से जलाभिषेक कर शिवद्वार स्थित उमामहेश्वर का पूजन दर्शन कर मन्नते मांगी.मंदिर प्रांगण मे ओम नमः शिवाय, नमो पार्वती पतये हर हर महादेव के उद्घोष के साथ शंख और घंट के ध्वनी से मंदिर प्रांगण का सारा माहौल भक्तिमय हो गया। साथ ही साथ क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों मे जैसे विसरेखी शिवमंदिर, दशमिहवा पोखरा शिव मंदिर तथा स्थानीय स्तर पर भी स्थित मंदिरों मे श्रद्धालुओ ने विधि विधान से दर्शन पूजन किया.मान्यताओं के अनुसार आज ही के दिन भगवान भोलेनाथ तथा माता पार्वती का विवाह हुआ था. इस अवसर पर शिवद्वार मे एक हफ्ते का मेला भी लगता है जहा स्थानीय लोगों के अलावा मिर्जापुर, भदोही के अलावा सोनभद्र के सुदूर अंचल से तो मध्यप्रदेश और झारखण्ड के दर्शनार्थी दर्शन करने आते है. मेले के बावत मेला प्रशासन भी मेले मे अव्यवस्था न हो इसके लिए सजग़ता के साथ उपस्थित रही जिसमे क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय, थाना प्रभारी कमलेश पाल, घोरावल, शिवद्वार और उम्भा के चौकी इंचार्ज, तमाम पुलिसकर्मी के साथ साथ मेला प्रबंधन के कार्यकर्ता जिसमे सुरेश गिरी, अजय गिरी, संजय मोदनवाल, अमित मिश्रा, विनीत तिवारी भी मौजूद रहे.तो वही दुसरी तरफ घोरावल मे बजरंग दल द्वारा भव्य शोभायात्रा शिव बारात बडे ही धूमधाम से निकाला गया। जुलूस मे शामिल सभी भक्तगण डीजे पर झूमते पूरे नगर मे पदभ्रमण किया, नगर भ्रमण के पश्चात बाईक जूलूस के साथ शिवद्वार के लिए प्रस्थान किया. जिसमे विभाग मंत्री विहिप राजीव कुमार, प्रशून मोदनवाल, नंदलाला, कृष्णा नंद मिश्रा, आनंद शुक्ला, बाबू लाल शर्मा, अशोक अग्रहरी, शिपू अग्रहरि, रमेश पांडेय, गणेश देव पांडेय, भाजपा जिला मंत्री कैलाश बैसवार, ई. प्रकाश पांडेय,भाजपा मंडल अध्यक्ष सीमा गुप्ता, अनुराग अग्रहरी, शुभम कुमार, शिवेन्द्र त्रिपाठी, विवेक कुमार आदि शामिल रहे।